India News (इंडिया न्यूज़), Skoda car price cut: फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़िया ऑफर आया है। स्कोडा कंपनी ने दो बेहतरीन कार Slavia और Kushaq के दाम को घटा दिया हैं। यूरोपियन ऑटो ब्रांड ने इन कारों के बेस वेरिएंट की कीमत में 70,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। यह ऑफर फेस्टिव सीजन तक रहेगा। इस सीजन में अगर आप दोनों कारों में से कोई भी कार खरीदते हैं, तो कई हजार रुपये तक की बचत होगी। स्कोडा ने Slavia Matte Black एडिशन भी पेश किया है।
कितना हुआ दाम कम
बता दें, स्कोडा ने स्लाविया के दाम 50,000 रुपये तक घटा दिए हैं। इसके साथ ही कुशाक के प्राइस 70,000 रुपये कम हो गये हैं। अब कुशाक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू हो चुकी है। स्लाविया का एक्स-शोरूम प्राइस भी 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है। तो चलिए इन दोनों कारों के फीचर्स के बारे में।
एडिशन
स्कोडा स्लाविया मैटे ब्लैक एडिशन को कार्बन स्टील एक्सटीरियर पेंट शेड के साथ पेश है। इसके साथ ही दरवाजों के हैंडल और विंग मिरर के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग इसमें दी गई है। ग्रिल, बंपर गार्निश और विंडो लाइनिंग के लिए क्रोम फिनिशिंग भी की गई है। बता दें स्लाविया मैटे ब्लैक एडिशम को मौजूदा इंजन ऑप्शंस में पेश किया गया है। हालांकि, स्कोडा ने अभी तक किसी स्पेशल एडिशन मॉडल के प्राइस का खुलासा नहीं किया है।
फीचर्स
स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक दोनों के टॉप स्पेक मॉडल को अपडेट के साथ पेश किया है। अब दोनों कारों में ड्राइवर और साथी पैसेंजर्स के लिए पावर्ड सीट भी दिये गये हैं। कंपनी ने नए फीचर्स को Kushaq Monte Carlo में भी पेश किया है। वहीं हुंडई भी वरना में ड्राइवर के लिए पावर्ड एडजस्टमेंट सीट देती है, लेकिन फ्रंट पैसेंजर के लिए सेगमेंट में स्कोडा पहली बार यह फीचर सामने लाई है।
ये भी पढ़े
- विश्वकप से पहले तैयारियों को परखने का आखरी मौका, नीदरलैंड्स के खिलाफ अभ्यास मैच कल
- बिहार जातीय गणना के समर्थन में अखिलेश यादव ने कहा – ‘PDA ही तय करेगा भविष्य की राजनीति की दिशा