India News (इंडिया न्यूज़), Skoda car price cut: फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़िया ऑफर आया है। स्कोडा कंपनी ने दो बेहतरीन कार Slavia और Kushaq के दाम को घटा दिया हैं। यूरोपियन ऑटो ब्रांड ने इन कारों के बेस वेरिएंट की कीमत में 70,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। यह ऑफर फेस्टिव सीजन तक रहेगा। इस सीजन में अगर आप दोनों कारों में से कोई भी कार खरीदते हैं, तो कई हजार रुपये तक की बचत होगी। स्कोडा ने Slavia Matte Black एडिशन भी पेश किया है।
बता दें, स्कोडा ने स्लाविया के दाम 50,000 रुपये तक घटा दिए हैं। इसके साथ ही कुशाक के प्राइस 70,000 रुपये कम हो गये हैं। अब कुशाक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू हो चुकी है। स्लाविया का एक्स-शोरूम प्राइस भी 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है। तो चलिए इन दोनों कारों के फीचर्स के बारे में।
स्कोडा स्लाविया मैटे ब्लैक एडिशन को कार्बन स्टील एक्सटीरियर पेंट शेड के साथ पेश है। इसके साथ ही दरवाजों के हैंडल और विंग मिरर के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग इसमें दी गई है। ग्रिल, बंपर गार्निश और विंडो लाइनिंग के लिए क्रोम फिनिशिंग भी की गई है। बता दें स्लाविया मैटे ब्लैक एडिशम को मौजूदा इंजन ऑप्शंस में पेश किया गया है। हालांकि, स्कोडा ने अभी तक किसी स्पेशल एडिशन मॉडल के प्राइस का खुलासा नहीं किया है।
स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक दोनों के टॉप स्पेक मॉडल को अपडेट के साथ पेश किया है। अब दोनों कारों में ड्राइवर और साथी पैसेंजर्स के लिए पावर्ड सीट भी दिये गये हैं। कंपनी ने नए फीचर्स को Kushaq Monte Carlo में भी पेश किया है। वहीं हुंडई भी वरना में ड्राइवर के लिए पावर्ड एडजस्टमेंट सीट देती है, लेकिन फ्रंट पैसेंजर के लिए सेगमेंट में स्कोडा पहली बार यह फीचर सामने लाई है।
ये भी पढ़े
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…