India News (इंडिया न्यूज़), Skoda India, नई दिल्ली: 1 अप्रैल 2023 से नए BS6 स्टेज II उत्सर्जन नियम लागू होने का बाद कई बड़ी कंपनियों ने अपनी कुछ कारों को बंद कर दिया है। इनमें मारुति सुजुकी 800, हुंडई i20 डीजल, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल, फोर्थ जेनरेशन सिटी, होंडा जैज, होंडा डब्लूआरवी, रेनॉल्ट क्विड, निसान किक्स आदि कारें शामिल हैं। इन कारों के बाद अब स्कोडा ने भी अपनी दो कारों को बंद कर दिया है। दोनों मॉडलों ऑक्टेविया और सुपर्ब को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया गया है।
ऑक्टेविया ग्राहकों की पसंदीदा कारों में से एक थी। इसमें एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रेल इंजन मिलता था, जो इंजन 190bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। यह इंजन शिफ्ट-बाय-वायर सेलेक्टर के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मौजूद था। फीचर्स की बात करें तो तो इस सेडान कार में टॉप-एंड L&K ट्रिम में 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स थे। इसको अलावा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और मेमोरी फंक्शन्स के साथ पैसेंजर सीट, 8 एयरबैग, ESC, EBD के साथ ABS समेत अन्य कई फीचर्स भी मिलते थे।
स्कोडा सुपर्ब को लग्जरी सेडान सेगमेंट में अपने बेहतरीन कंफर्ट और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। यह कंपनी की प्रमुख सेडान थी। इसे भारत में पहली बार 2004 में लॉन्च किया गया था। सुपर्ब में एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 190bhp का पावर जेनरेट करता था। यह इंजन 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद था। कार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच अमुंडसेन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते थे।
चेक गणराज्य की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा नई सेडान और एसयूवी कारें भारत मे लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी न्यू-जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब के लिए देश मे फिजिबिलिटी स्टडी भी कर रही है। साथ ही स्कोडा इंडिया स्कोडा ऑक्टेविया आरएस को भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्पेशल एडिशन भी इस फाईनेंशियल ईयर के अंत तक आ सकता है।
ये भी पढ़ें – एप्पल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप लॉन्च
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…