India News (इंडिया न्यूज़), Skoda Kodiaq, नई दिल्ली: चेक कार निर्माता स्कोडा ऑटो ने अपनी न्यू जेनरेशन Kodiaq एसयूवी का टीजर जारी किया है। यह कार जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। दूसरी पीढ़ी की एसयूवी अब प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक मोड में 10 किमी का रेंज देगी। नई कोडियाक को स्कोडा तीन और पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी। इसमें दो डीजल यूनिट और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस एक पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इन सभी को मानक के रूप में डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसनिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा।
न्यू जेनरेशन की कोडियाक में स्कोडा पहली बार प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पेश करेगी। इसमें 25.7 kWh बैटरी से चलने वाले इलेट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन कम से कम 150 एचपी का पावर जेनरेट करता है। वहीं कंबाइंड आउटपुट 204 एचपी है। इंजन को 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इलेक्ट्रिक बैटरी 11 किलोवाट के एसी चार्जर के साथ ही डीसी चार्जर को भी सपोर्ट करती है।
कंपनी ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन भी पेश करेगी। यह 204 एचपी तक का पावर जेनरेट कर सकता है। कोडियाक एसयूवी को स्कोडा दो अन्य डीजल इंजन विकल्पों से लैस करेगी। इनमें दो वैरिएंट में उपलब्ध 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन शामिल हैं। यह इंजन 150 एचपी और 193 एचपी का पावर जेनरेट कर सकता है। ये सभी इंजन 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी पेश करेगी।
नयी कोडियाक के लुक में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें फुल एलईडी मैट्रिक्स की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें 17 से 20 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इस एसयूवी की लंबाई 4,758 मिमि है। यह पिछली मॉडल की तुलना में 61 मिमि अधिक लंबी है। इसके अलावा मॉडल के 7-सीटर वर्जन में तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए 15 मिमि ज्यादा हेडरूम होगा।
स्कोड ने नई कोडियाक के इंटीरियर को भी अपडेट किया है। इसमें 12.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन मिलेगा। डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 10.25 इंच का है। इसके अलावा ग्राहक हेड-अप डिस्प्ले को ऑप्शनल फीचर के तौर पर भी चुन सकते हैं। पहली बार सेंटर कंसोल को साफ और व्यवस्थित रखने के लिए गियरशिफ्ट की जगह भी बदली गई है।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…