इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Snapchat hidden features 2021: स्नैपचैट दुनिया के दिग्गज सोशल मीडिया ऐप में से एक है। स्नैपचैट से इस समय करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या फीचर्स और फिल्टर मौजूद हैं, जो इस समय यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। लेकिन कई फीचर्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है। आज इस खबर में हम आपको स्नैपचैट एक ऌ्रििील्ल फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगा। आइए जानते हैं..
Also Read : Best Phone Under 20K
क्या है स्पेशल मोड (Snapchat Hidden Features 2021)
स्नैपचैट का घोस्ट मोड शानदार फीचर में से एक है। घोस्ट मोड के एक्टिव होने पर यूजर्स आपकी लोकेशन को स्नैप मैप में नहीं देख पाएंगे। हालांकि, यूजर्स आपकी लोकेशन देखने के लिए आपको रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। अगर आप इन रिक्वेस्ट को स्वीकार करेंगे, तभी यूजर्स आपकी लोकेशन देख पाएंगे। इसके अलावा आप सिलेक्ट फ्रेंड्स आॅप्शन का इस्तेमाल करके केवल कुछ चुनिंदा यूजर के साथ ही अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।
- घोस्ट मोड आन करने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
- अब राइट साइड के कॉर्नर में आपको सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
- नीचे की तरफ स्क्रॉल करके माय लोकेशन पर क्लिक करें
- यहां आपको घोस्ट मोड तीन टाइम लिमिट आॅप्शन के साथ मिलेगा, जिसमें 3 घंटे, 24 घंटे और अनलिमिटेड
- टाइम मिलेगा। यानी आप इसे स्वयं बंद नहीं कर देते, तब तक यह एक्टिव रहेगा
- इन तीनों विकल्प में से आप अपने हिसाब से किसी एक को चुनकर एक्टिवेट कर दें
- चुनिंदा यूजर्स के साथ लोकेशन शेयर करने के लिए करें यह काम
क्यों फायदेमंद है (Snapchat Hidden Features 2021)
घोस्ट मोड उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अपनी लोकेशन किसी साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके एक्टिवेट होने से कोई भी आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा। सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत काम का फीचर है।
Also Read : Indian Apps: फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप को टक्कर देंगे ये भारतीय एप
Connect With Us:– Twitter facebook