India News (इंडिया न्यूज़), Sony Bravia XR X90L, नई दिल्ली: Sony ने अपनी टीवी सीरीज Bravia XR X90L को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नई सीरीज X90K का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था। Sony Bravia XR X90L में क्वॉन्टम डॉट LED डिस्प्ले पैनल है। कंपनी ने इसे 55-इंच से 75-इंच तक की साइज में पेश किया है। नई Sony Bravia XR X90L TV के साथ अल्ट्रा एचडी स्क्रीन और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है।
कंपनी ने Bravia XR X90L के 55-इंच मॉडल XR-55X90L की कीमत 1,39,990 रुपये रखी है। 65-इंच XR-65X90L मॉडल की कीमत 1,79,990 रुपये है। भारत में ये दोनों मॉडल सोनी के बिक्री नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं। इसमें सोनी सेंटर स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर शामिल हैं। वहीं 75-इंच टीवी की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Sony Bravia XR X90L सीरीज में Ultra-HD (3840×2160-पिक्सल) full-array LED डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो भी दिया गया है। नई टीवी सीरीज में IMAX Enhanced मोड दिया गया है जिससे बेहतर व्यू और वीडियो क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा Netflix Adaptive Calibrated मोड और गूगल टीवी ओएस का सपोर्ट भी मिलेगा।
ब्राविया XR-X90L एंड्रॉयड टीवी पर चलता है, जिसमें Google TV यूजर इंटरफेस है। यानी Google Assistant सपोर्ट के साथ ही Android TV के लिए Google Play Store के माध्यम से 10,000 से अधिक ऐप्स भी मिलेंगे। यह एक ब्राविया एक्सआर टेलीविज़न रेंज है। इसलिए यूजर्स को कंटेंट की हाई-बैंडविड्थ स्ट्रीमिंग देने वाली ब्राविया कोर स्ट्रीमिंग सर्विस भी मिलेगी। XR X90L टेलीविजन सीरीज में Sony कॉग्निटिव प्रोसेसर XR दिया गया है जो इमेज प्रोसेसिंग को संभालता है। टीवी मल्टी ऑडियो साउंड Apple AirPlay 2 और HomeKit को सपोर्ट करता है। इसके साथ Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…