इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Teclast ने अपनी नई टेबलेट सीरीज़ T40 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज के तहत Teclast ने पहले Teclast T40 और Teclast T40 Plus टैबलेट लॉन्च किए जा चुके हैं। वहीं अब कंपनी ने इसका नया मॉडल Teclast T40 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस टेबलेट के कुछ ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, यह टैब UNISOC T618 प्रोसेसर की पावर के साथ आता है ।
Specification of Teclast T40 Pro
इस टेबलेट में डुअल-सिम देखने को मिलता है Teclast T40 Pro टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 10.4 इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। टैब में अल्ट्रा-थिन बेजल्स सभी किनारों पर दिए गए हैं। इसके अलावा, यह टैब UNISOC T618 प्रोसेसर से लैस है। बता दें, Teclast T50 टैबलेट में भी कंपनी ने यह प्रोसेसर दिया है। लेटेस्ट टैब में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में सिंगल कैमरा दिया गया है
टेबलेट में है दमदार बैटरी
टैब में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही टैब के रियर पैनल पर मैटेलिक डिज़ाइन के साथ मैट फिनिश दिया गया है। इसके अलावा टैब में आपको प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी सपोर्ट दिया गया है।
Teclast T40 Pro Price
T40 Pro टैबलेट लॉन्च व इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,091 रुपये) है। इसकी सेल 10 नवंबर से JD.com पर शुरू होगी।
Also Read : Samsung Galaxy S21 FE 5G की लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, यहां देखिए फ़ोन का फर्स्ट लुक
Also Read : How To Link Bank Account With WhatsApp In Hindi
Connect With Us : Twitter Facebook