इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
हॉनर ने अपना नया समर्टफोने Honor Play 30 Plus 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे फ़ोन को एक एंट्री-लेवल 5G फ़ोन के तौर पर ऑफर किया है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगा है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और इसके साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है । Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है। आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन डुअल-सिम को सपोर्ट करने वाला है साथ ही फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड मैजिक UI 5.0 पर चलता है। फोन में 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1,600×720 पिक्सल और डिस्प्ले एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन की स्क्रीन TUV रीनलैंड सर्टिफाइड है। इससे फोन से निकलने वाली नीली रोशनी का आंखों पर कम असर पड़ता है।
Honor Play 30 Plus 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 SoC की ताकत है। यह 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन फोन में इसके लिए डेडिकेटेड स्लॉट नहीं है। यानी उस सिचुएशन में एक सिम लगाने का ऑप्शन ही बचेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 13MP का मेन सेंसर है। इसे सपोर्ट करने के लिए 2 MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 5 MP का शूटर दिया गया है। कैमरा ऐप में पोट्रेट मोड, पैनारोमा, HDR, वॉइस कंट्रोल फोटोग्राफी और AI फोटोग्राफी जैसे फीचर मिलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.1, GPS, AGPS, OTG, USB टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac दिए गए हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। बैटरी 5,000mAh की है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत की बात करे तो इस फ़ोन का 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए आपको लगभग 13,100 रुपये देने होंगे । इस फोन के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल भी हैं। इनकी कीमत लगभग 15,500 रुपये और लगभग 17,900 रुपये है।
Also Read : Flipkart Big Saving Days Sale 2021 सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…