इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Infinix भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फ़ोन Infinix Note 11S के नाम से लॉन्च हो सकता है। Infinix का यह डिवाइस भारत से पहले कई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फ़ोन में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये जानते है इस फ़ोन से जुड़े कुछ लीक्स जो हाल ही में सामने आए है।
कंपनी के सीईओ अनीश कपूर ने शेयर की तस्वीर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनफिनिक्स के सीईओ अनीश कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इनफिनिक्स नोट 11S के बॉक्स की फोटो शेयर है, जिससे साफ हो गया है कि यह फोन जल्द भारतीय बाजार में आने वाला है। हालांकि, उन्होंने इस हैंडसेट की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा अभी तक नहीं किया है।
Specifications Of Infinix Note 11S
फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन 6.95 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है । फ़ोन की पावर के लिए इसमें MediaTek Helio G96 चिपसेट, 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Features Of Infinix Note 11S
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। इनफिनिक्स नोट 11एस में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Price Of Infinix Note 11S
Infinix Note 11S स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली । लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Infinix Note 11S स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास या उससे कम देखने को मिल सकती है। यह फोन तीन से चार कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Also Read : Xiaomi 12 इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
Also Read : Redmi Note 11T भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Micromax Upcoming Smartphone माइक्रोमैक्स दिसंबर में लॉन्च कर सकता है अपना नया स्मार्टफोन