होम / Poco M4 Pro 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Poco M4 Pro 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Sameer Saini • LAST UPDATED : November 10, 2021, 12:24 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

पोको ने अपना नया फ़ोन Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्‍च‍ कर दिया है। यह फ़ोन ‘रेडमी नोट 11 5जी’ का रीब्रैंडेड वर्जन है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G काफी कमाल के फीचर्स के साथ आता है फ़ोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फ़ोन को पावर देने के लिए डिवाइस में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 SoC की ताकत है। इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं और 1TB तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन देखने को मिलता है। Poco M4 Pro 5G का भारत में लॉन्च कब होगा, इसकी ड‍िटेल अभी नहीं बताई गई है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स के बारें में

Specifications of Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फ़ोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है, फ़ोन MIUI 12.5 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह फ़ोन 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले DCI-P3 वाइड कलर गैमट के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 810 SoC की ताकत है। 6GB तक रैम है, जिसे डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Colour ऑप्शन

  • कूल ब्लू
  • पोको येलो
  • पावर ब्लैक

Camera of Poco M4 Pro 5G

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री लेंस के साथ है। सेल्‍फी कैमरे के तौर पर फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है।

Poco M4 Pro 5G के कुछ अन्य फीचर्स

फोन में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 195 ग्राम है।

Price Of Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लगभग 19,600 रुपये है। फोन 6GB + 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में भी आता है, जिसकी कीमत लगभग 21,300 रुपये है।

Also Read : Covid Vaccination Certificate On WhatsApp : WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानिए प्रक्रिया

Also Read : How To Change UPI PIN In Google Pay : जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप्स टू स्टेप्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.