इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung Galaxy Tab A8 : दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने अपकमिंग लॉन्च और उनमें दिए गए एडवांस फीचर्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है। कई दशकों से लोगों के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स बनाने वाला यह ब्रांड समय के साथ खुद को बदलना जानता है और बदलती तकनीकी ट्रेंड्स के हिसाब से खुद को ढालना भी जानता है। सैमसंग का अगला प्रोडक्ट Samsung Galaxy Tab A8 लॉन्च हो सकता है। इस टैब के बारे में ताजा रूमर्स हैं कि यह डिवाइस वाई-फाई के साथ-साथ एलटीई मॉडल में भी आ सकता है। गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह टैबलेट यूनिसॉक के प्रोसेसर से लैस हो सकता है और एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। पिछले दिनों लीक हुए रेंडर्स से भी पता चलता है कि इस टैब में सिंगल रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि मेन कैमरा 8MP का दिया जा सकता है। बैटरी भी पावरफुल होने की उम्मीद है, जो 7040mAh की हो सकती है।
लीक्स की मने तो सैमसंग गैलेक्सी Tab A8 के दो मॉडल, वाई-फाई और एलटीई को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया हैं। लिस्ट के मुताबिक, यह टैब 2GHz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ Unisoc T6188 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। 3GB रैम और Android 11 पर यह चल सकता है। इस टैब के SM-X205 मॉडल को ब्लूटूथ SIG पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग में ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी को छोड़कर, टैबलेट के किसी और स्पेसिफिकेशन की डिटेल नहीं दी गई है।
पहले भी इस Tab की स्पेसिफिकेशन्स और कुछ फीचर्स लीक हुए है ताजा रिपोर्ट में माना जा रहा है कि इस टैबलेट में 10.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। टैब में 8 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा होने की संभावना है। इसमें क्वॉड स्पीकर होंगे, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं। टैबलेट में 3.5mm का ऑडियो जैक और 7040mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Also Read : Huawei Foldable Phone : Huawei जल्द लॉन्च कर सकता है अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
Also Read : Whatsapp Features 2021 : वॉट्सएप के वेब वर्जन में आए ये कमाल फीचर्स
Also Read : Realme Electric Scooter : रियलमी जल्द लाएगा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू ने पूर्व प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने…
Tedros Adhanom Ghebreyesus: सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी हलक में आई WHO…
Manmohan Singh: अगर आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इसके पीछे…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान आर्थिक शिल्पकार डॉ.…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली और नोएडा में आज शुक्रवार (27 दिसंबर)…