India News (इंडिया न्यूज), Car Care Tips: आज के ज्‍यादातर लोगों को सिर्फ कार चलाना आता है। लेकिन उनको कार में होने वाली परेशानियों की काफी कम जानकारी होती है। वे कार चलाते समय किसी बात का ध्यान नहीं रखते। वह अपनी धुन में ही मस्त रहते हैं। खासकर, तब भी जब कार की स्टीयरिंग वाइब्रेट हो रहा हो। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि कार चलाने वाले को इसकी जानकारी ही न हो। इसलिए आज हम स्टीयरिंग से जुडी कुछ चीजों के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में अमूमन हर किसी को पता होना चाहिए।

व्हील बेयरिंग का अचानक टूटना

जब कभी आपकी कार चलते समय अचामक डगमगाने लगे तो इसका कारण व्हील बेयरिंग का टूटना हो सकता है। व्हील बेयरिंग के टूटने से गाड़ी में कंपन होने लगता है। ऐसा होने पर गाड़ी को तुरंत मैकेनिक को दिखाना चाहिए। इसके अलावा कंपन महसूस होने पर एक बार वाहन के टायर का प्रेसर भी चेक करा लेना चाहिए। टायरों में प्रेसर के कम ज्यादा होने से भी ऐसा हो सकता है।

Cooler Under 2000: 2 हजार से कम में मिल रहा ये कूलर, इसके सामने एसी भी फेल

टायर का सपाट होना

आपको बता दें कि अगर आपकी गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील वाइब्रेट करती है, तो एक बार गाड़ी के टायरों को चेक करना चाहिए। अगर गाड़ी के टायर घिसकर बिलकुल सपाट हो चुके हैं, तो स्टीयरिंग में कंपन की वजह ये भी हो सकती है।

Bike Care Tips: सर्विस से पहले ही हो जाता है बाइक का इंजन काला, जानें कारण

व्हील का डिस्बैलेंस होना

गाड़ी की स्टीयरिंग वाइब्रेशन की एक वजह व्हील का डिस्बैलेंस होना भी हो सकता है। हालांकि व्हील का डिस्बैलेंस होना केवल स्टीयरिंग के लिए ही नहीं बल्कि पहियों के लिए भी नुकसानदायक होता है। इसके साथ ही गाड़ी की कंट्रोलिंग भी ठीक से नहीं हो पाती। तब तो बिलकुल भी नहीं जब बारिश या सर्दी का मौसम हो, क्योंकि ऐसे में सड़कें गीली होती हैं।

Car Care Tips: क्या आपकी गाड़ी की स्टीयरिंग हो रहा है हार्ड? रखे इन बातों का ख्याल