India News (इंडिया न्यूज़), Strong Phone: स्मार्टफोन खरीदने समय हमेशा दिमाग में बस इतना है कि, कितना बेहतरीन फोन खरीद लिया जाए कि वह सालों-साल चल जाए। पैसा बर्बाद होने के डर से लोग कई तरह के रिसर्च के बाद ही कोई नया फोन खरीदते हैं। कई बार तो यह मन में यह भी सवाल आता है कि क्या कोई ऐसा रफ-एंड टफ फोन भी आता है क्या जिसे फेंक दो तब भी कोई खरोंच न आए। वैसे तो भारत में कई तगड़े फोन आते हैं, लेकिन हम आज आपको दुनिया के कुछ पावरफुल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह फोन IP68/IP69K रेटिंग के साथ आता है और इसे MIL-STD पर टेस्ट किया है। जिससे कि यह कठोर स्थिति में भी टिका रह सकता है। ये फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है, जिसमें नाइट विजन कैमरा, लंबी बैटरी भी शामिल है। यह फोन 109 घंटे के टॉकटाइम के साथ आता है और यह वाटरप्रूफ भी है। कंपनी का दावा है कि, अगर ये गिर जाता है कि इसपर खरोंच नहीं आएगी। साथ ही ये 30 मिनट तक पानी में भी डूबा रह सकता है। इसमें 22000mAh की बैटरी मिलती है।
यह फोन जबरदस्त कैमरे के साथ आता है और इसमें ड्रॉप टेस्ट भी पूरा कर लिया है। इस फोन की बॉडी अल्यूमिनियम की है और इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है। इस फोन को 6 फीट से गिराकर भी टेस्ट किया गया है और इसे शॉक प्रूफ बताया जाता है। फोन में IP68 और IP69K रेटिंग मिलती है।
वहीं, इस रग्ड फोन में 9600mAh बैटरी मिलती है, और यह 52 घंटे कॉल टाइम के साथ आती है। फोन में IP68 और IP69K रेटिंग मिलती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है और ये सिर्फ 4जी को सपोर्ट करता है।
सैमसंग का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और ये शॉक प्रूफ के साथ आता है। बता दें कि, यह 30 मिनट तक 5 फीट गहराई में रह सकता है। साथ ही इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी मिलती है। ये मॉडल रबर बंपर के साथ आता है, जिससे कि गिरने पर भी इस फोन को कुछ नहीं होगा। इसके अलावा ये भी जान लें कि, इस फोन का इस्तेमाल हाथ में ग्लव्ज पहन कर भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…