India News (इंडिया न्यूज), Google Play: गूगल प्ले स्टोर इन दिनों मुश्किलों में है। उसकी गैरकानूनी नीतियों को लेकर अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को अदालत में पेश हो कर अपनी बात रखनी होगी। जानते हैं पूरा मामला क्या है। बता दें कि साल  2020 की बात है  जब एपिक गेम्स की ओर से गूगल प्ले स्टोर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसके तहत एपिक गेम्स ने कंपनी  के खिलाफ केस दर्ज करवाया था कि कंपनी  गैरकानूनी तरीके से वितरण, भुगतान और शुल्क नीतियों पर काम रही है और बाजार में कम्पटीशन को खत्म कर रही है। इस मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को सैन फ्रांसिस्को के संघीय अदालत में गवाही देने के लिए पेश होना होगा।

गूगल खत्म कर रहा कॉम्पिटिशन

ऐसी नहीं है कि केवल एपिक गेम्स की ओर से गूगल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार तीन दर्जन राज्यों के अटॉर्नी जनरल, कंज्यूमर्स और मैच ग्रुप इंक द्वारा भी एकाधिकारवादी की तरह काम करने का आरोप लग चुका है। शिकायतकर्ताओं की मानें तो  कंपनी बाजार से कंपटीशन को खत्म कर अपना दबदबा बने रहना देना चाह रही है। 6 नवंबर को शुरू होने वाले मुकदमे में सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में सीईओ सुंदर पिचाई और एपिक के सीईओ टिम स्वीनी अपनी गवाही देंगे। ट्रायल में इस बात की जांच की जाएगी की  क्या Google Play की नीतियां गैरकानूनी है या नहीं।

यह भी पढ़ें:-