इंडिया न्यूज़, Latest Bike News : जापान की मशहूर ऑटो कंपनी Suzuki ने 2017 में एक बाइक लॉन्च की थी जिसका नाम Suzuki Intruder 155 था। कंपनी इस बाइक से जितनी आस लगाए बैठी थी उतनी ये खरी नहीं उतर पाई। आखिर क्यों कंपनी को महज 4-5 साल में ही इस बाइक को बंद करने की नौबत आ गई आइए जानते है क्या है इसके पीछे का कारण।
दिसंबर 2021 से मई 2022 के बीच इस बाइक की एक भी यूनिट बाजार में नहीं बिकी है इसका कारण सबसे पहला तो यह है कि इस बाइक की टक्कर bajaj Avenger बाइक से की जा रही है जो ब्रांड काफी सालो से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाये हुए है, और दूसरा कारण इसकी कीमत है जो बजाज अवेंजर से अधिक है।
दिल्ली में अगर इस बाइक के प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत 1.28 लाख है और बजाज अवेंजर की कीमत 1.12 लाख है वही अगर बजाज के 220 cc वेरियंट की बात करे तो इसकी कीमत 1.38 लाख है तो ऐसे में कस्टमर 10,000 ज्यादा देकर बजाज का टॉप वैरियंट ले जा सकता है।
Suzuki Intruder 155cc लोगों का भरोसा नहीं जीत पाई, इसका एक कारण तो इस बाइक का डिजाइन है क्योंकि यह बाइक 155 cc में भी बहुत भारी लगती है। भीड़-भाड़ वाली मार्केट में भी इसे चलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि इस बाइक का पिछले हिस्सा जरूरत से ज्यादा बड़ा है जिस कारण इसे मोड़ने में भी मुश्किल होती है ।
इस बाइक के पिछले 6 महीने के दौरान एक भी यूनिट नहीं बिकी है और 6 महीने से पहले भी नवंबर 2021 में केवल 16 यूनिट ही बिकी हैं । भारत में इसके फ़ैल होने के कई कारण रहे हैं ये बाइक भारत के लोगों का दिल नहीं जीत सकी। और आखिर इतने टाइम तक एक भी यूनिट न बिकने पर कंपनी को इस बाइक को बंद करना पड़ा।
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll Results 2024: UP उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले में एक युवती के प्रेम…
अगर आप भी सर्दियों में खूब पीते हैं चाय या कॉफ़ी तो जान लें इससे…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan By Election: राजस्थान की राजनीति का जब भी जिक्र होता है,…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर…