इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Swiggy One : स्विग्गी ने अपने ग्राहकों के लिए Swiggy One नाम से एक अपग्रेडेड मेंबरशिप प्रोग्राम को शुरू किया है। आपको बता दें स्विग्गी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से आप कुछ भी आर्डर करके मंगवा सकते है इस मेम्बरशिप में कांफी कमाल के बेनिफिट्स मिलने वाले है जैसे मुफ्त डिलीवरी, डिस्काउंट और कई तरह के बेनिफिट देखने को मिलेंगे।

अब तक Swiggy यह सर्विस केवल अपने पार्टनर रेस्तरां के लिए देता था। मगर अब इस प्लान के तहत यह सभी ऑनलाइन फूड, ग्रोसरी प्लैटफॉर्मों के लिए यह सर्विस देने जा रहा है। Swiggy का कहना है आने वाले महीनों में इसमें और कई स्पेशल ऑफर देखने को मिलेंगे।

नई मेम्बरशिप की ये होगी कीमत (Swiggy One)

Swiggy One मेंबरशिप प्लान की कीमत की बात करें तो पहले तीन महीनों के लिए 299 रुपये और पूरे वर्ष के लिए 899 रुपये यूजर को देने होंगे । इसका मतलब है कि एक मेंबर एनुअल प्लान के तहत महीने में केवल 75 रुपए खर्च करेगा। यह प्लान वर्तमान में लखनऊ, पुणे, त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा सहित चार शहरों में लाइव है।

कहा जा रहा है कि अगले दो हफ्तों में इसका विस्तार 500 से अधिक शहरों में हो जाएगा। स्विग्गी ने इस बात कि पुष्टि कि है कि सभी मौजूदा सुपर सब्सक्राइबर अपनी एक्टिव मेंबरशिप की बची हुई अवधि के लिए अपने आप ही Swiggy वन में अपग्रेड हो जाएंगे।

कुछ महीने पहले Zomato ने भी किया था ये

जोमाटो को स्विग्गी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है क्योंकि दोनों ही कंपनियां फ़ूड डिलीवरी का काम करती है। वहीं Zomato ने कुछ समय पहले Zomato Pro Plus सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया था, जिससे प्लैटफ़ॉर्म पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी के साथ न कोई सर्ज फीस और न कोई डिस्टेंस फीस ली जा रही है। हालाँकि इसे एक ‘इन्वाइट ऑनली मेंबरशिप’ सिस्टम के रूप में पेश किया गया है, जिसका मतलब है कि केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही Zomato Pro Plus मेंबरशिप की मेंबरशिप ले पाए हैं।

Also Read : Xiaomi 12 इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स 

Also Read : Redmi Note 11T भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

Also Read : Micromax Upcoming Smartphone माइक्रोमैक्स दिसंबर में लॉन्च कर सकता है अपना नया स्मार्टफोन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube