India News (इंडिया न्यूज़), Foxconnनई दिल्ली: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईफोन बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन जल्द भारत में एंट्री कर सकती है। कंपनी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की फैक्ट्री लगाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा ताइवान की कुछ अन्य कंपनियां भी देश में अपनी फ़ैक्टरी लगाने के इरादे से कई राज्य सरकारों के संपर्क में हैं। अपनी सालाना रिपोर्ट में फॉक्सकॉन ने कहा है कि इस साल भारत उन्हें टू-व्हीलर उत्पादन यूनिट स्थापित करने में मदद करेगा। यह साउथ एशिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के लिए अच्छा होगा। यह पहला मौका है जब कोई ताइवानी कंपनी भारत में उत्पादन के लिए विचार कर रही है।

Foxconn, PC- Social MediaFoxconn, PC- Social Media

Foxconn, PC- Social Media

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान का दौरा कर सकता है। इसमें फॉक्सकॉन अधिकारियों के साथ कंपनी के प्लान पर बातचीत हो सकती है। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि फॉक्सकॉन एक ब्रांड के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन करेगी या एक से ज्यादा ब्रांड के लिए। फॉक्सकॉन का टाई-अप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के साथ है। ऐसे में भारत आने पर इसे पार्टनर के तौर पर किसी ऑटोमोबाइल कंपनी की तलाश हो सकती है।

भारत में बढ़ रहा है ईवी का चलन

Electric Two-Wheeler, PC- Social MediaElectric Two-Wheeler, PC- Social Media

Electric Two-Wheeler, PC- Social Med

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। देश में प्रदूषण का बढ़ता लेवल एक बड़ी वजह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरा कारण भारत में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें हैं। इसकी वजह से ज्यादातर टू-व्हीलर ग्राहक अब धीरे-धीरे पेट्रोल से इलेक्ट्रिक की तरफ जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- iOS17 के नए फीचर से रीसेट होगा पासवर्ड, मिलेगा 72 घंटों का समय