India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tata Altroz Racer Edition: टाटा भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन Tata Altroz Racer Edition को 2024 को लॉन्च करने वाली है। वहीं, टाटा अल्ट्रोज रेसर को वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर सब कम्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है। टाटा अल्ट्रोज रेसर को कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है और एक बार फिर से कई बदलावों के साथ परीक्षण करते हुए देखा जाएगा। कंपनी घरेलू ने 2023 ऑटो एक्सपो में नए अल्ट्रोज रेसर एडिशन को पेश किया था। जानिए टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन की खासियत।
डिजाइन
टाटा के इस कार मे आपको डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लेकिन ऐसे में अल्ट्रोज रेसर को स्पॉटरीयर विजुअल टच देखने को मिल जाएगा। जिसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम शामिल है जिसमें Black-out फ्रंट ग्रिले, एयर डैम, बोनट, अलाॅय व्हील, पिलर और ओआरवीएम और विंडो सिल्सटेलगेट शामिल हैं।
फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन में फीचर्स के तौर पर एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिल ने वाला है, जिसे पहले ही नए नेक्सन और हैरियर में देखा जा चुका है। इसके अलावा इस स्पोर्टियर हैचबैक में 7-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, शार्क फिन एंटीना, रियर एयर-कॉन वेंट और वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें –
फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर Patrice Evra ने ‘व्हाट झुमका’ पर लगाए ठुमके, Ranveer Singh ने किया रिएक्ट