(इंडिया न्यूज़, Tata is preparing for the facelift of two best SUVs): देश की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही दो बेहतरीन एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल्स को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल्स की टेस्टिंग की जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से इन्हें अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। फेसलिफ्ट के बाद इनमें क्या फीचर्स जोड़े जाएंगे।
टाटा लाएगी दो एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन
टाटा की ओर से जिन दो एसयूवी के फेसलिफ्ट लाए जाने की चर्चा हो रही है, उनमें सफारी और हैरियर शामिल हैं। इन दोनों ही एसयूवी को मिड टर्म फेसलिफ्ट दिया जा सकता है। दोनों एसयूवी में कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसी के साथ यह बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी को कड़ी चुनौती देंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एसयूवी में कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इन फीचर्स में ADAS, 360 डिग्री कैमरा, बड़ी और बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स को इन दोनों एसयूवी में शामिल किया जा सकता है।
टाटा की दोनों एसयूवी के डिजाइन पहले ही बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनकी तुलना लैंड रोवर की एसयूवी के साथ होती है। फेसलिफ्ट होने के बाद इनमें ज्यादा फीचर्स को जोड़ा जाता है तो यह दोनों एसयूवी बाजार में अन्य एसयूवी के लिए सिरदर्द बन सकती हैं। अपने सेगमेंट में इनका मुकाबला एमजी हेक्टर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार, जीप कंपास, सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस जैसी एसूयूवी से होता है।
क्या है कीमत?
टाटा की ओर से फेस्टिव सीजन के बाद सभी कारों की कीमत बढ़ाई गई थी। जिसके बाद इन दोनों एसयूवी की कीमत भी बढ़ाई गई हैं। अब सफारी की एक्स शोरूम कीमत 15.44 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं टाटा हैरियर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 14.80 लाख रुपये है.