इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Tata Punch) कंपनी टाटा मोटर्स ने आज भारतीय आटो बाजार मे अपनी सबसे सस्ती Micro SUV Tata Punch को पेश कर दिया है। दमदार इंजन क्षमता वाली इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। यदि आप इस Micro SUV को खरीदना चाहते हैं तो 21,000 रुपये की राशि जमा कर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है, जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर रूकने पर इसका इंजन आटामेटिक तरीके से बंद हो जाएगा। जिससे आपको बेहतर माइलेज मिलेगा। इस एसयूवी को चार अलग-अलग परसोना ट्रिम में पेश किया गया है, जिसमें प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिश्ड और क्रिएटिव परसोना शामिल है। इस SUV का निर्माण कंपनी ने पुणे स्थित प्लांट में किया है।
Tata Punch के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल को दिया गया है जो इस माइक्रो एसयूवी को आकर्षक लुक देती है। इसके बीच में कंपना का लोगो रखा गया है जो कि एलईडी डीआरएल से जुड़ा हुआ है। इसके दोनों किनारों पर हेडलाइट को रखा गया है व उसके नीचे फोग लाइट को रखा गया है। नीचे नंबर प्लेट व उसके नीचे स्किड प्लेट को रखा गया है।
Tata Punch में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोकि एंड्रॉयड आटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें आॅटोमेटिक एसी, कूल्ड ग्लव बॉक्स, कई जगह स्पेस दिया गया है। इसके इंटीरियर को डुअल-टोन थीम में रखा गया है, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। यह ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन इसके डैशबोर्ड पर देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाले अउ वेंट्स पर ब्लू हाइलाइट्स और अंदर के डोर हैंडल पर व्हाइट इंसर्ट का इस्तेमाल किया गया है।
Tata Punch में कंपनी अपने मौजूदा 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ आटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
इस Micro SUV को टाटा के अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजें लगाए गए हैं। इसमें रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल और आॅटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं एबीएस, ईबीडी के साथ, दो एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल और टायर पंक्चर रिपेयर किट भी आपको मिलने वाली है।
Also Read : Tecno Camon 18 Premier लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…