Tata Motors Signs MOU: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कैब एग्रिगेटर उबर (Uber) के साथ एक बड़ी डील की है। खबर है कि टाटा मोटर्स प्रीमियम राइड शेयरिंग सेवाओं के लिए Uber को 25 हजार इलेक्ट्रिक सेडान Tata Xpres T EV गाड़ियों की सप्लाई करेगी। जिसके अंतर्गत कंपनी ने एक एमओयू (MOU) साइन किया है।
इस पर उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि, ”उबर भारत में स्थायी और साझा प्रगति लाने के लिए प्रयासरत है। टाटा मोटर्स के साथ हमारी यह साझेदारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अभी तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी है। हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। यह समझौता Uber प्लेटफॉर्म के शून्य उत्सर्जन पॉलिसी को बढ़ावा देगा।”
वहीं इस समझौते के दौरान टाटा ने कहा कि, “देश में स्थायी गतिशीलता को विकसित करने की हमारी कोशिशों के अनुरूप, हम देश के अग्रणी राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ समझौता करके बेहद उत्साहित हैं। उबर की प्रीमियम सर्विस के माध्यम से ग्राहक हमारे पर्यावरण अनुकूल ईवी राइड का अनुभव ले सकेंगे, जिससे से ग्रीन और क्लीन पर्सनल राइड शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी।”
इस डील के मुताबिक टाटा इसी महीने यानि फरवरी के अंत तक उबर फ्लीट पार्टनर्स को इन इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी करना शुरू कर देगी। वहीं उबर ने इस फ्लीट सेवा का जिक्र करते हुए बताया कि ये सेवा दिल्ली-NCR, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: दुनिया में सबसे पहले 6G नेटवर्क लॉन्च करेगा ये देश, जानें कब होगी इसकी शुरुआत
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…