इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Tata Motors की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Punch जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। 4 अक्टूबर को टाटा मोटर्स कंपनी इस माइक्रो एसयूवी पंच के इंजन स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स की जानकारी सबके सामने रखेगी। लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंच एसयूवी में कुछ डिजाइन एलिमेंट टाटा की दूसरी कारों वाले होंगे। इनमें सफारी/हैरियर जैसे स्प्लिट हेडलैंप और नेक्सन की तरह ग्लोस ब्लैक ग्रिल शामिल है। इसके अलावा इसमें चंकी ब्लैक बॉडी क्लेडिंग, रेक्ड रूफलाइन, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल और नेक्सन इंस्पायर्ड ट्राय एरो एलईडी टेललैंप भी मिलेंगे।
भारत में इस कार की अनआफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यदि कोई इस माइक्रो एसयूवी को सबसे पहले खरीदना चाहता है तो इसे डीलरशिप के जरिए 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
Punch में होगा 86PS 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
टाटा मोटर्स की पंच में 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आटो एसी जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें अल्ट्रोज वाले 110पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी बाद में मिल सकती है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है।
Also Read : Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन जानिए क्या है ख़ास