होम / टाटा ने लॉन्च किया एसयूवी का नया वेरिएंट, जानें कीमत

टाटा ने लॉन्च किया एसयूवी का नया वेरिएंट, जानें कीमत

Sameer Saini • LAST UPDATED : July 16, 2022, 3:25 pm IST

इंडिया न्यूज़, Automobiles News: टाटा मोटर्स ने अब बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय कार एसयूवी का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Tata Nexon XM+(S) के नाम से पेश किया है। बता दे कि टाटा मोटर्स कंपनी अब लगातार अपने नए-नए वेरिएंट बाजार में उतार रही है। अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी ज्यादा बिकने वाली कारों के नए मॉडल पेश किए थे।

एसयूवी की बिकी 3.5 लाख यूनिट

जानकरी के अनुसार इस कार की अब तक करीब 3.5 लाख यूनिट बिकी हैं। यह कर पेट्रोल डीज़ल के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में भी आती है। इस कार के मार्किट में करीब 62 वेरिएंट केवल डीज़ल और पेट्रोल इंजन में आते हैं। कार का डिज़ाइन देखने में बेहद खूबसूरत है। यही कारण है कि लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं।

जानें नए वेरिएंट की कीमत

कंपनी ने अब नया वेरिएंट XS+(S) टाटा नेक्सन का पेश किया है। बता दे कि इस वेरिएंट को कंपनी ने XZ+ एवं XM (S) के बीच का वेरिएंट लॉन्च किया है। अगर टाटा नेक्सन के बेस वेरिएंट की बात करे तो यह करीब 7.59 लाख रुपये से शुरू होता है। लेकिन XS+(S) वेरिएंट की कीमत करीब 9.75 लाख रुपये है।

एंड्रॉइड ऑटो के साथ ऐपल कार प्ले का भी सपोर्ट

इस वेरिएंट की खूबियों की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ मिलता है। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कार प्ले के साथ रीयर एसी वेंट भी दिए गए हैं, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बना देते है। इस कार में कूल्ड ग्लव बॉक्स भी दिया गया है।

बाजार में इस वेरिएंट की है इतनी मांग!

जानकारी के अनुसार एसयूवी जून में ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। Tata Nexon की जून महीने में ही करीब 14,295 यूनिट बिकीं थी। पिछले साल की बात करें तो इस कार की इसी माह में 8,033 यूनिट बिकी थीं। जैसे की पहले भी बताया गया है कि यह कार तीन प्रकार के वेरियंट में आती है इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल है।

अगर इलेक्ट्रॉनिक वैरिएंट कि बात करें तो इस कार का स्टैंडर्ड वर्जन लगभग 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है जो इस कार का एक प्लस पॉइंट है जबकि EV Max मॉडल करीब 437 किलोमीटर एक बार चार्ज करने पर चल सकता है।

ये भी पढ़े : Moto G42 की आज पहली सेल, जिसमें SBI बैंक ऑफ़र भी शामिल है, जानिए फीचर्स और कीमत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.