(इंडिया न्यूज़,Tata Punch EV car will be launched soon in India): सिग्नेचर स्टाइल में लॉन्च होगी टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन कार। लॉन्ग रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, मात्र 5 लाख में फुल मजे। पंच मॉडल में सिग्नेचर स्टाइल के साथ ही कई और शानदार फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में टॉप-स्पेक वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है बाकी वेरिएंट सिग्नेचर ब्लू हाइलाइट्स और सीटों पर ब्लू स्टिचिंग के साथ हल्के रंग की थीम के साथ आ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवास्तव ने हाल ही में भारत में जल्द ही पंच ईवी लॉन्च करने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने नेक्सन ईवी के बाद टाटा की दूसरी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी। कार निर्माता के अगले साल की दूसरी छमाही में मॉडल लॉन्च करने की संभावना है। नेक्सन, टिगोर और हाल ही में टियागो ईवी के बाद पंच ईवी टाटा मोटर्स की चौथी पैसेंजर ईवी होगी।