(इंडिया न्यूज़, Tata Punch gives tough competition to Maruti Brezza): देश की सबसे मुख्य कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने इस साल अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ब्रेजा एसयूवी को फेसलिफ्ट अपडेट किया है। बता दें लॉन्चिंग के बाद शुरूआत में इसकी बिक्री अच्छी रही, लेकिन बाद में इसकी बिक्री बहुत घटने लगी। बीते महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में ब्रेजा आखिरी पायदान पर थी। लेकिन टाटा पंच बाजार में इस कार को कड़ी टक्कर देती है और लॉन्च के एक साल से ज्यादा हो जाने के बाद भी इसकी मांग में कोई कमी नहीं आई है।
पिछले महीने ब्रेजा की कुल 11324 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि सर्वाधिक बिक्री के मामले में टाटा पंच 12131 यूनिट्स की बिक्री के साथ 9वें स्थान पर रहा। आइए आपको बताते हैं टाटा पंच किन मामलों में मारुति की ब्रेजा से बेहतर है।
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि इसका माइलेज 18.97 kmpl है। यह काजीरंगा और कैमो एडिशन के साथ 4 वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है।
टाटा पंच के जबरदस्त फीचर्स
आपको बता दें, इसमें ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी कम हैं, ब्रेजा का इंजन भी ज्यादा पावरफुल है। हालांकि कीमत के मामले में भी ब्रेजा टाटा पंच से महंगी है।