(इंडिया न्यूज़, Tata Tiago NRG i-CNG): CNG वाहन देश में लोकप्रिय हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में लीडर बनने के बाद देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी लेटेस्ट सीएनजी कार Tata NRG i-CNG लॉन्च की है। Tata NRG i-CNG की शुरुआती कीमत कार के पेट्रोल मॉडल से 90,000 रुपये ज्यादा है। कार का CNG वर्जन दो ट्रिम्स में उपलब्ध है- XT और XZ, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये और 7.80 लाख रुपये है।
जानें लुक, डिज़ाइन और कलर
Tata Tiago NRG, टियागो हैचबैक पर आधारित एक स्यूडो-क्रॉसओवर कही जा सकती है। Tiago NRG i-CNG कार के पेट्रोल वर्जन की तरह ही फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग के साथ आती है। कार में ब्लैक रूफ, ब्लैक ORVM (ओआरवीएम), रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी हैं। NRG के CNG वर्जन में वही डिजाइन थीम मिलता है और यह चार एक्सटीरियर कलर स्कीम – क्लाउडी ग्रे, फायर रेड, पोलर व्हाइट और फॉरेस्टा ग्रीन में उपलब्ध है।
इंजन और पावर
Tata Tiago NRG i-CNG में एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। यह वही इंजन जो कार के पेट्रोल वर्जन में इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 72 bhp का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन पेट्रोल के साथ 85 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Tiago NRG i-CNG स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि पेट्रोल वर्जन में एएमटी का ऑप्शन मिलता है। Tiago NRG CNG में 60-लीटर की क्षमता वाला सीएनजी टैंक मिलता है।
सेफ्टी फीचर
आपको बता दें, यात्री सुरक्षा के लिए, हैचबैक का यह लेटेस्ट वर्जन iCNG तकनीक से लैस है, जिसके साथ गैस रिसाव की स्थिति में वाहन ऑटोमैटिक तरीके से CNG से पेट्रोल मोड में जा सकता है। साथ ही इसके दोनों वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग असिस्टेंस सेंसर के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे अहम सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
केबिन और फीचर्स
इसी के साथ Tata Tiago NRG i-CNG के केबिन और इंटीरियर की बात करें तो यह एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, रियर वॉश वाइपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऊंचाई को एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कई फीचर्स मिलते हैं.
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…