India News (इंडिया न्यूज), Tata Nexon Facelift: जो लोग टाटा मोटर्स के नए कार का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने नेक्सन फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन हैं।

नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तारीख 14 सितंबर रखा गया है। अगर आप  बुकिंग करना चाह रहे हैं तो  4 सितंबर से कर सकते हैं। जान लेते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में।

डिज़ाइन है खास

बात दें कि नई फेसलिफ्ट में आपको ऊपरी मोटे ग्रिल सेक्शन के साथ, स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप मिलेगा। इस पर टाटा मोटर्स का लोगो भी लगाया गया है।  हेडलाइट्स के निचले हिस्से पर भी खास काम किया गया है। जिसको एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है।

इंटीरियर फीचर्स

केबिन पर नजर डालें तो, इसमें आपको ये फीचर मिलेंगे;

  • एक नया टचस्क्रीन सेट-अप
  • 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • कर्व कॉन्सेप्ट
  • एसी वेंट अब पतले और ज्यादा एंगुलर हैं
  • डैशबोर्ड बटन कम हैं
  • सेंटर में कंसोल में दो टॉगल हैं, जो टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल से घिरे हुए हैं।
  • इसके फ्रंट और सेंटर में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन है
  • दूसरी स्क्रीन 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है
  • वहीं इसके टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट के बाकी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • वायरलेस चार्जर
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • इस एसयूवी में आपको 120 hp, 170Nm, पावर आउटपुट देने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।

कीमत

इस कार की कीमतों को फिलहाल राज ही रखा गया है। 14 सितंबर को लॉन्च होने के बाद ही सही कीमत पता चलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 8 लाख-15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच इसकी कीमत हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-