इंडिया न्यूज़, Gadget News (TCL SmartTVs Launch) : इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड TCL ने 4K रिज़ॉल्यूशन वाले तीन टीवी को भारतीय बाजार में लांच किया है। भारत में TCL C835 mini LED 4K TV, C635 QLED 4K TV और P735 HDR TV को लॉन्च किए गया है। खास बात है कि ये स्मार्ट टीवी कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें से एक गेमिंग टीवी है। इन स्मार्ट गूगल टीवी में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।
मिनी एलईडी 4के गूगल टीवी 144Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट है, जो कि टीवी पर अब तक का सबसे ज्यादा है। जो शायद ही किसी टीवी में आपको देखने को मिले। आइए आगे जानते है इन तीनो टीवी के खास फीचर्स और कीमत की डिटेल्स के बारे में।
इस टीवी में आपको कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision IQ, HDR 10+, MEMC, HDMI 2.1 जैसे कई फीचर्स से भरा पड़ा है। इस टीवी को आप तीन स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। इसके 55-inch वेरिएंट की कीमत 1,19,990 रुपये है. वहीं इसका 65-inch मॉडल 1,59,990 रुपये और 75-inch मॉडल 2,29,990 रुपये में आता है.
टीसीएल द्वारा लॉन्च किये गए इस टीवी में भी आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले है। यह टीवी HDR 10+ जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आया है। 4K डिस्प्ले पर बेहतर ईमेज क्वालिटी के लिए टीवी डायनैमिक टोन और दूसरे मैपिंग फीचर्स का इस्तेमाल करता है।
यह टीवी एक ONKYO साउंड सिस्टम के साथ लैस है, जो Dolby Atmos के साथ आता है। इस टीवी में ब्रांड ने गेम मास्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। टीवी में गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
आप इस टीवी को 5 स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। टीवी के बेस वेरिएंट यानी 43-inch मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है। वहीं इसका टॉप मॉडल 75-inch स्क्रीन साइज में 1,49,990 रुपये में आता है।
इस टीवी के 43-inch स्क्रीन साइज की कीमत 35,990 रुपये है। वहीं 50-inch वाले वेरिएंट का दाम 41,990 रुपये, 55-inch वेरिएंट 49,990 रुपये और 65-inch वेरिएंट 69,990 रुपये का है। इन सभी टीवी को आप Amazon, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़े : हरियाणा सरकार ने राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को दी मंजूरी, जानिए मिलने वाले लाभ, सब्सिडी और बहुत कुछ
ये भी पढ़े : Tata Play और Google का सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च, मिलेगा HDR और नाइट विजन का सपोर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद गंभीर' श्रेणी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…