इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
TCL Tab Pro 5G : TCL ने अपने नए टैबलेट, TCL Tab Pro 5G को लॉन्च कर दिया है यह टैबलेट्स 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता हैं जो बाकि टेबलेट के मुकाबले काफी सस्ता है. आइए जानते हैं TCL Tab Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स ।
TLC का यह टैबलेट 10.36-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता हैं, यह HDR सपोर्ट और 1,200 x 2,000 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आता है। tablet के लुक्स की बात करें तो टेबलेट में मोटे बेजेल दिए गए हैं, लेकिन टैबलेट के साइज के हिसाब से यह सही भी हैं। टेबलेट राउंडेड कार्नर डिज़ाइन के साथ आता हैं।
ताकी इन्हें यूजर आराम से पकड़ सके। टीएलसी का यह टैब स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64GB के इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा से लैस है. इसके इंटर्नल स्टोरेज को आप एक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें आपको फिंगरप्रिन्ट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा.
TLC के इस 5G टैबलेट में पिछले हिस्से में आपको एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 13MP का कैमरा मिलेगा सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी फिट है। TCL के इस टैबलेट की बैटरी की बात करें तो ये 8,000mAh की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का यह कहना है कि इस टैबलेट की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 17 घंटों तक चल सकती है। रीवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले इस डिवाइस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता हैं।
TLC के इस TAB को आप लगभग 29,833 रुपये में खरीदा सकते हैं भारतीय मार्केट यह टैब कब और किस कीमत में उपलब्ध होगा, इस पर कंपनी ने कोई टिपणी नहीं की हैं।
Also Read : Realme GT Neo 2T हुआ लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास
Also Read : Tata Punch launch : कीमत 5.49 लाख रुपये, माइलेज भी शानदार
Risk of Heart Attack: खराब जीवनशैली हमारी सेहत की दुश्मन बन गई है। खराब और…
India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: खालिस्तान के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),healthy teeth: दांतों की समस्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समस्या मानी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahila Samman Yojana: दिल्ली में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…