इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
TECNO ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन TECNO Spark 8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत वाला यह स्मार्टफोन कई खास फीचर्स से लैस है। यह Tecno Spark 7 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन को भारत में POCO M3, Realme C21Y और Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। TECNO Spark 8 को भारतीय बाजार में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 64 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। TECNO Spark 8 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। TECNO Spark 8 का मुकाबला रियलमी सी सीरीज के स्मार्टफोन और रेडमी 9A जैसे स्मार्टफोन से होगा। Tecno Spark 8 एंड्राइड गो ओएस पर आधारित है और इसमें कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी।
TECNO Spark 8 में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है और ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो Helio A25 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। फोन में एंड्रॉयड 11 (गो) आधारित HiOS v7.6 है। इसमें 2 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 64 जीबी की eMMC5.1 स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Tecno Spark 8 को भारतीय बाजार में 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन Atlantic Blue, Turquoise Cyan और Iris Purple कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 15 सितंबर से शुरू होगी और इसे सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
TECNO Spark 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस AI है। सेल्फी के लिए TECNO Spark 8 के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर, एआर स्टीकर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे।
TECNO Spark 8 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 47 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो के इस फोन में डुअल 4जी VoLTE, डुअल बैंड WiFi, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5एमएम के हेडफोन जैक का सपोर्ट है।
Read More :- Redmi 10 Smartphone की लांच से पहले लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की इस साल की…
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने बीयर बाइसेप्स चैनल के लिए जाने जाते हैं,…
Last Words of Before Death: इतने कठिन होते है मृत्यु से पहले इंसान के वो…
Bad Cholesterol: आज कल की खराब जिवनशैली और खान-पान में बदलाव के कारण लोगो को…
अजहर के पिता अल्लाह बख्श शब्बीर एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर थे। उनका परिवार डेयरी…
भूकंप की तीव्रता पहले 8.8 दर्ज की गई थी। लेकिन बाद में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण…