इंडिया न्यूज़, Gadget News : फिलीपींस में टेक्नो अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन 25 मई यानि कल फिलीपींस में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फ़ोन का डिज़ाइन और इसके कुछ ख़ास फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। वहीं फ़ोन लीक्स में भी सामने आ गया है। फेमस टिपस्टर पारस गुगलानी ने स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक शेयर किया है। साथ ही उन्होने इस बात की जानकारी भी दी है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी देखने को मिलने वाला है। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इसके कुछ ख़ास फीचर्स

Tecno Pova 3 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tecno Pova 3 में हमें 6.95 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फुल एचडी+ पैनल होने वाला है जिसके साथ हमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। फ़ोन में पीछे कि तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलने वाला है। तीसरा कैमरा कितने MP का होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें Helio G88 चिपसेट मिलने वाला है। 7,000mAh की बैटरी के साथ फ़ोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा । स्मार्टफोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 पर बेस्ड HiOS पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में ग्रेफाइट कूलिंग, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, DTS स्टीरियो स्पीकर्स, Z-Axis Linear Motor और एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिलने वाला है।

Tecno Pova 3 की कीमत

कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन फिलीपींस में 8,999 PHP यानी कि 13,358 रुपये में लॉन्च हो सकता है। वहीं इस फोन का इलेक्ट्रिक ब्लू वेरिएंट 9,399 PHP यानी कि 13,954 रुपये में आने की संभावना है। यह एक लिमिटेड वर्जन होगा। फ़ोन दो कलर ऑप्शन Tech Silver और Eco Black में आएगा।

ये भी पढ़ें : केटीएम आरसी 390 का नया मॉडल हुआ लॉन्च, 3.14 लाख रुपये रखी गई है कीमत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook