Smartphone: 3 नवंबर को देश में लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G Smartphone, कैमरा के साथ मिलेंगे की धांसू फीचर

(इंडिया न्यूज़, The cheapest 5G smartphone will be launched on November 3): आपको बता दें Lava ने पिछले महीने हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट में अपने नए हैंडसेट Lava Blaze 5G का ऐलान किया था। कंपनी ने उस वक्त दावा किया था कि यह भारत का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा।

लेकिन, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। अब लावा ने यह कन्फर्म कर दिया है कि फोन 3 नवंबर को अमेजन इंडिया पर लॉन्च होगा। लावा ब्लेज 5G ड्यू ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। फोन में कंपनी 7जीबी (3जीबी वर्चुअल) तक रैम दे रही है। इसके अलावा इसमें आपको दमदार प्रोसेसर और डिस्प्ले भी मिलेगा। आइए जानते हैं पूरी डीटेल।

लावा ब्लेज 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह एक 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। लावा का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। खास बात है कि कंपनी इसमें 3जीबी वर्चुअल रैम भी देने वाली है। इससे इस फोन की टोटल रैम 7जीबी तक की हो जाती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक डेप्थ और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट मल्टिपल 5G बैंड सपोर्ट, 4G VoLTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 जैसे ऑप्शन मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत में 10 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

आलू के बोरे में छिपा नशे का जाल, बिहार में 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त

India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…

9 minutes ago

हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते सड़के बंद! जानें इन रास्तों को किया गया शुरु

India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…

21 minutes ago

प्रदेश में इनकम टैक्स का छापा, क्रिप्टो करेंसी के खाते के साथ करोड़ों मिले..

India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…

36 minutes ago