India News (इंडिया न्यूज),Samsung Galaxy S25 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ के साथ Galaxy S25 अल्ट्रा को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस साल लॉन्च हुई Galaxy S25 सीरीज में पहली बार AI फीचर का इस्तेमाल किया था। अब कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज में भी AI फीचर का इस्तेमाल करने जा रही है। इस सीरीज को लेकर एक नई लीक सामने आई है, जिसमें फोन के प्रोसेसर आदि के बारे में पता चला है।
इस फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
इस सीरीज को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का इस्तेमाल किया जाएगा। क्वालकॉम के इस फ्लैगशिप प्रोसेसर को अगले महीने होने वाले क्वालकॉम समिट में पेश किया जाएगा। इस साल लॉन्च हुई गैलेक्सी एस24 सीरीज को एक्सीनॉस और क्वालकॉम दोनों ही चिप के साथ अलग-अलग मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बार कंपनी इस सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ ही लॉन्च करने जा रही है।
2023 में लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज को भी एक्सक्लूसिव तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च किया गया था। Galaxy S24 सीरीज को क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ अमेरिकी बाजार में उतारा गया था। वहीं, भारत में इस सीरीज को Exynos 2400 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।
सैमसंग की स्ट्रेटेजी
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ कोरियन कंपनी अपने Exynos 2500 चिपसेट का इस्तेमाल एक्सक्लूसिव तौर पर अपने फोल्डेबल फोन में कर सकती है। कंपनी इस प्रोसेसर का इस्तेमाल गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 में कर सकती है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 में मौजूदा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के मुकाबले 30 फीसदी तक बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकती है। इसके अलावा यह चिपसेट जेनरेटिव एआई फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) का सपोर्ट भी मिलेगा।क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 को एप्पल के A18 बायोनिक चिपसेट के बराबर आंका जा सकता है। एप्पल इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली आईफोन 16 सीरीज में कर सकता है।
मुस्लिम के घर गाय ने दिया छह पैर वाला बछड़े को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़, मालिक का आया ये जवाब