India News ( इंडिया न्यूज), WhatsApp Channels: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Meta ने वाट्सऐप पर नया फीचर WhatsApp Channel रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि यह फीचर भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इससे आपको क्या फायदा होगा आइए जानते हैं।
WhatsApp Channel फीचर के तहत आपको मिलेगा डायरेक्टरी सर्च फीचर की सुविधा। इसकी मदद से कोई भी अपने फेवरेट बिजनेस, कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटी द्वारा बनाए चैनल को सर्च कर पाएगा। इतना ही नहीं यूजर्स अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी द्वारा शेयर किए गए मैसेज पर अपना रिएक्शन भी दे पाएंगे। वाट्सऐप को यह फीचर अब मिलेगा। लेकिन मेटा के इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी ऐप टेलीग्राम के पास यह पहले से ही है।
कहां नजर आएगा न्यू फीचर
जान लें कि वो लोग जिनके पास आईफोन और एंड्रॉयड फोन हैं उन्हें ये WhatsApp Feature अलग से एक टैब में दिखेगा। इसे अपडेट्स नाम दिया गया है। इस टैब में आपको स्टेटस मैसेज के साथ – साथ नया चैनल फीचर भी मिलेगा।
प्राइवेसी का खास ख्याल
जान लें कि वाट्सऐप चैनल फीचर में वही यूजर्स एड हो पाएंगे जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक होगा। प्राइवेसी के कारण आपको चैनल बनाने वाले का फोन नंबर नहीं दिखेगा। इतना ही नहीं एक ही चैनल में जुड़े मेंबर्स भी एक-दूसरे के मोबाइल नंबर को नहीं देख पाएंगे। कंपनी के मुताबिक, मात्र 30 दिनों तक ही चैनल के जरिए भेजे गए मैसेज को आप देख पाएंगे। चैनल के मेंबर मैसेज पर रिएक्ट तो कर पाएंगे लेकिन रिप्लाई नहीं हो पाएगा।
बड़ी हस्तियों का साथ
मेटा अपने नए वाट्सऐप चैनल फीचर को फेमस बनाने के लिए कई बड़ी हस्तियों को जोड़ रहा है। उन हस्तियों में नेहा कक्कड़, दिलजीत दोसांज, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार जैसे कई बॉलीवुड के नामचीन चेहरे आपको दिख जाएंगे। ये सभी बड़ी हस्तियों के चैनल ऐप पर मिल जाएंगे। कंपनी की मानें तो आने वाले कुछ महीनों में कोई भी यूजर चैनल क्रिएट कर पाने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़ें:-
- कैसे हुए आईफोन की शुरुआत, यूजर्स क्यों है इसके दीवाने जानिए
- लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार