India News (इंडिया न्यूज), iPhone 16:आज से भारत में iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है। Apple ने iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया था। इस फोन में It’s Glowtime नाम का AI फीचर है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। आज से भारत में शुरू हो रही सेल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। मुंबई में Apple स्टोर के बाहर कल रात से ही लोग लाइन में लगे हुए हैं। मुंबई के BKC में iPhone खरीदने के लिए सैकड़ों लोग लाइन में लगे हुए हैं। यहां हर उम्र के लोग लाइन में खड़े होकर Apple स्टोर खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
सुबह 8 बजे खुलेगा Apple स्टोर
आपको बता दें कि BKC स्थित Apple स्टोर सुबह 8 बजे खुलेगा, लेकिन यहां लोग कल रात से ही लाइन में खड़े हैं। वहीं, दिल्ली में भी iPhone खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यहां साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक पर भी लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। उज्ज्वल शाह iPhone 16 खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वह यहां 21 घंटे से लाइन में खड़े हैं। उज्ज्वल गुरुवार सुबह 11 बजे से ही कतार में खड़े हैं और एप्पल स्टोर खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
उज्ज्वल उत्साहित हैं कि आज जब स्टोर खुलेगा तो वह स्टोर के अंदर जाने वाले पहले ग्राहक होंगे। उज्ज्वल शाह कहते हैं कि मैं इससे ज्यादा उत्साहित कभी नहीं हुआ। फोन में कैमरा बटन, बढ़ी हुई स्क्रीन साइज, फास्ट वायरलेस चार्जिंग, इसमें एप्पल इंटेलिजेंस आएगा, मैं इन सबको लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुंबई का माहौल बहुत अलग है, फोन का उत्साह, स्टोर का उत्साह अलग है, बहुत मजा आता है। पिछले साल मैं यहां 17 घंटे रुका था।
‘मां कुरान पढ़ रही थी और भाई को भेजी थी बैंक डिटेल्स…’, सुसाइड करने वाली थीं Shama Sikander