iPhone 13 vs iPhone14: हाल ही में Apple ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ ही ये सीरीज़ अपने फीचर्स की वजह से चर्चा में आ गई है। बता दें कि Pro Series में आपको बिल्कुल अलग Notch Display मिलता है जो आपको बिल्कुल अलग फील देता है। जबकि iPhone 14 काफी चर्चा में है। तो यहां जानिए ये 3 बड़ी वजहें कि आपको iPhone 14 क्यों नहीं खरीदना चाहिए?
iPhone 13 में 6.1 Inch Super Retina XDR Display दिया गया है। जबकि iPhone 14 में भी 6.1 Inch Super Retina XDR Display दिया गया है। यानी कुल मिलाकर डिस्प्ले में आपको कोई ज्यादा बदलाव नहीं मिलने वाला है। अगर आप डिस्प्ले को लेकर iPhone 13 की जगह iPhone 14 खरीद रहें हैं तो आपको शायद अपना फैसला बदल देना चाहिए। डिस्प्ले भी इस फोन का काफी बेहतर मिलने वाला है।
आपको बता दें कि iPhone 13 और iPhone 14 दोनों में ही आपको डुअल रियर कैमरा मिलता है। iPhone 13 में 12MP Main Camera मिलता है जबकि iPhone 14 में भी 12MP Main Camera दिया गया है। हालांकि, iPhone 14 में Auto Focus का ऑप्शन दिया जाता है। अगर आपको कोई कैमरा कोई बहुत बेहतर नहीं चाहिए तो आप इस फोन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा भी दोनों ही फोन में 12MP का दिया गया है।
iPhone 13 और iPhone 14 के डिजाइन में आपको कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आप दोनों फोन की तुलना डिजाइन के लिहाज से करेंगे तो इसमें कोई फर्क आपको दिखने वाला नहीं है। दोनों ही फोन में A15 Bionic Chip मिलती है। जबकि iPhone 13 में 4-Core GPU और iPhone 14 में 5-Core GPU दिया जाता है। लेकिन फोन की स्पीड में आपको कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगी। यानी कुल मिलाकर iPhone 13 खरीदना ज्यादा बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप iPhone 13 खरीदते हैं तो आपको करीब 15 हजार रुपए का फायदा हो सकता है।
Priyanka Chopra: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस शहर में इन दिनों डर का माहौल है। वहां…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द…
Halal and Jhatka: मीट की बात करें तो आपने झटका और हलाल शब्द तो सुने…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Government: उत्तराखंड में पर्यटन और यात्रा को और सुगम बनाने…
India News (इंडिया न्यूज),Police Transfers 2025: राजस्थान पुलिस में तबादलों का दौर तेज हो गया…
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल…