India News ( इंडिया न्यूज), Best Mileage Bikes in Budget: आज हम सभी एक ऐसी दुनिया जी रहे हैं जहां सब कुछ हमें फटाक से ही चाहिए। यही कारण है कि जॉब पर भी जाने के लिए हम सभी ही चाहते हैं कि दो मिनट में ऑफिस पहुंच जाएं। ऐसा तभी होगा जब आपके पास एक दमदार माइलेज वाली बाइक बो। आज हम आपको कम बजट में जबरदस्त माईलेज वाली बाइक के बारे में बताएंगे।

1.बजाज प्लेटिना 100 बाइक

पहले नंबर पर है बजाज प्लेटिना 100 बाइक। इसकी शुरुआती कीमत 67,808 रुपए है।  कंपनी इस बाइक के लिए 75-80 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा पेश करती है।

2.टीवीएस स्पोर्ट बाइक

टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी आप खरीद सकते हैं। शुरुआती कीमत 59,431 रुपए है।  इस बाइक के लिए 75 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज देने का दावा कंपनी की ओर से किया जाता है।

3.हीरो की एचएफ 100

हीरो की एचएफ 100 की कीमत  59,108 रुपए है। बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

4. हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की शुरुआती कीमत 61,620 रुपए है।  ये आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

5. होंडा शाइन 100 बाइक

होंडा शाइन 100 बाइक घर ला सकते हैं। इसकी कीमत  64,900 रुपए  है। यह एक इस सेल्फ स्टार्ट बाइक है जो कि से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें:-