India News (इंडिया न्यूज), Upcoming Electric SUVs: देश में फेस्टिव सीजन शुरु होने से पहले ऑटो सेक्टर में भीड़ और तेज हलचल है। हर दिन कोई ना कोई नई गाड़ियां दस्तक दे रही हैं। पेट्रोल डीजल, सीएनजी से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां धमाल मचा रही है। इन सबके बीच इलेक्ट्रिक वाहन की चर्चा तेज है। बता दें कि भारतीय वाहन बाजार में आने वाले दो साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों से भरा रहने वाला है। कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च की जाएंगी।  आइए डालते हैं उन इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों पर एक नजर, जिनकी जल्द होगी बाजार में दस्तक।

1.Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी  (Tata Punch EV) को  लेकर टाटा मोटर्स ने  आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है।  इसे इस साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी जारी है। जान लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में;

  • पंच ईवी टाटा की जिपट्रॉन तकनीक से लैस मिलेगी।
  • एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी।
  • एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा।
  • इसमें टियागो ईवी वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है।
  • 19.2kWh की बैटरी के साथ 74bhp पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 24kWh की बैटरीपैक के साथ 61bhp पॉवर वाला मोटर मिलता है।

    2.महिंद्रा XUV.E8

  • XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी, महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है

  • यह नए INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है
  • इसमें एक क्लोज़्ड ग्रिल,
  • नए डिज़ाइन किए गए हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल
  • फॉग लैंप असेंबली
  • व्हील कैप
  • रियर प्रोफाइल पर कॉपर एक्सेंट भी शामिल हैं.
  • XUV.e8 लगभग 60-80 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकती है
  • इसमें लगभग 400 किमी से 450 किमी की प्रभावशाली रेंज मिल सकती है
  • इसकी लंबाई 4740 मिमी
  • चौड़ाई 1900 मिमी
  • ऊंचाई 1760 मिमी होने की उम्मीद है।

    3.मारुति ईवीएक्स

  • मारुति सुजुकी भी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित  नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है।
  • प्रोडक्शन मॉडल में भी 60kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिससे लगभग 500 किमी की रेंज मिलेगी।
  • हालांकि, एंट्री-लेवल वेरिएंट में छोटी बैटरी के साथ लगभग 400 किमी की रेंज मिल सकती है
  • इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल,
  • एलईडी डीआरएल के साथ वी-आकार के हेडलैंप
  • व्हील आर्च और एक रेक्ड रियर विंडस्क्रीन हो सकते हैं
  • इसकी लंबाई 4,300 मिमी
  • चौड़ाई 1,800 मिमी
  • ऊंचाई 1,600 मिमी हो सकती है।

    4.हुंडई क्रेटा ईवी

  • हुंडई क्रेटा ईवी की फिलहाल टेस्टिंग हो रही

  • 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद
  • आईसीई मॉडल से अलग कुछ ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स होने के आसार
  • पावरट्रेन को हुंडई कोना ईवी के समान रखा जा सकता
  • इसमें 100kW का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिल सकता है
  • 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की उम्मीद
  • प्रोडक्शन 2024 के अंत में शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-