(इंडिया न्यूज़,These five cars have reached maximum number of homes): हर साल तरह पिछले साल में भी लोगों ने मारूति कंपनी की कारों पर खूब विश्वास किया। आपको बता दें इसमें सबसे ज्यादा बिक्री मारूति वैगन की रही। इस कार के दो लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है।
इसी के साथ पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारूति सुजुकी की बलेनो रही। मारूति की इस प्रीमियम कार के 1.84 लाख यूनिट्स बिके। बलेनो की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारूति की स्विफ्ट कार रही। पिछले साल कंपनी ने 1.74 लाख स्विफ्ट कारों को बेचा। कंपनी अपनी इस कार को 5.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल करती है।
आपको बता दें, चौथे नबंर पर, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा की सुरक्षित कारों में से एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का नाम है। टाटा ने अपनी इस कार के 1.68 लाख कारों की सेल कर डाली। कंपनी इस कार को 7.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल करती है।
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पांचवी कार मारूति ऑल्टो है। जिसे मारूति 1 अप्रैल से नए रियल ड्राइविंग नॉर्म्स के चलते बंद करने वाली है 2022 में इस कार का भी जलवा कायम रहा और कंपनी ने इसके 1.54 लाख यूनिट्स की सेल कर डाली।