होम / Bye Bye 2022: इस साल के सबसे ज्यादा Youtube पर सुने गए ये पांच सॉन्ग, जानें कौन-से गाने है इस लिस्ट में…

Bye Bye 2022: इस साल के सबसे ज्यादा Youtube पर सुने गए ये पांच सॉन्ग, जानें कौन-से गाने है इस लिस्ट में…

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 6, 2022, 3:53 pm IST

(इंडिया न्यूज़,These five songs were most listened to on Youtube this year): हर साल आता है और चला जाता है। वैसे ही दिसंबर का महीना आ चुका है और कुछ दिनों बाद नया वर्ष शुरू हो जाएगा। साल खत्म होने में बस कुछ दिन ही रह गए है। हर साल में कोई ना कोई यादें जुड़ी होती है। अभी हाल ही में गूगल ने YouTube के सबसे पॉपुलर वीडियो (Youtube Most Viewed Videos) की लिस्ट जारी की है। जहाँ उन्होंने बताया है कि कौन से गाने, कौन से फनी वीडियो और कौन से कंटेंट क्रिएटर भारत में ट्रेंड में रहे है।

चलिए आपको इस लेख के जरिए बताएंगे आखिर ये पांच गाने कौन से है।

टॉप पर Srivalli सॉन्ग

फिल्म पुष्पा का सॉन्ग Srivalli टॉप ट्रेंड में खूब रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 54 करोड़ बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर 11 महीने पहले इस सॉन्ग वीडियो को पोस्ट किया था। आगे चलकर इसके व्यूज और भी बढ़ सकते हैं।

दूसरे नंबर पर Arabic Kuthu का जलवा रहा

इस साल साउथ की बीस्ट मूवी रिलीज़ हुई। इस फिल्म का गाना Arabic Kuthu यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हुआ। बता दें, यूट्यूब पर इसके 2 गाने (वीडियो और लिरिकल ऑडियो सॉन्ग) पोस्ट किए थे। इतना ही नहीं लिरिक गाने को 49 करोड़ लोगों ने देखा था और इसके वीडियो गाने को 34 करोड़ लोगों ने देखा।

तीसरे नंबर पर Sami-Sami

पुष्पा मूवी का SamiSami गाना काफी ट्रेंड में रहा है। वैसे तो पुष्पा मूवी के सभी गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म का ये सॉन्ग लोगों की जुबां पर खूब रहा। आपको बता दें इस गाने को यूट्यूब पर 49 करोड़ व्यूज मिले।

टॉप 4 में कच्चा बादाम

Bhuban Badyakar के इस गाने ने उनको स्टार बना दिया। यूट्यूब पर जैसे ही उनका गाना कच्चा बादाम अपलोड हुआ तो उसने धमाल मचा डाला। यूट्यूब पर इस वीडियो को 38 करोड़ बार देखा गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी इस गाने का जलवा
रहा।

टॉप 5 भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी इंडस्ट्री का जाने-माने एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी सॉन्ग ले ले आई कोका-कोला को भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया। इस वीडियो को यूट्यूब पर 31 करोड़ बार देखा गया है।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.