India News (इंडिया न्यूज), OnePlus जल्द ही दो और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वनप्लस के इन दोनों स्मार्टफोन के प्रोसेसर, कैमरा आदि की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है। वनप्लस ने हाल ही में भारत में Nord CE 4 लॉन्च किया है। अब इस स्मार्टफोन का लाइट वर्जन Nord CE 4 Lite भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Nord 4 5G भी लॉन्च होने के लिए तैयार है। इन दोनों फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है।
वनप्लस नॉर्ड 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, नॉर्ड सीई 4 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। भारतीय टिप्सटर योगेश बरार ने अपने एक्स हैंडल से इन दोनों फोन के प्रोसेसर की जानकारी साझा की है। वनप्लस नॉर्ड 4 को चीन के बाहर वनप्लस ऐस 3 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन हाल ही में चीन में 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 4 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS पर काम करेगा। फोन में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। यह फोन 16GB LPDDR5x RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस मिड-बजट स्मार्टफोन को 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा हो सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 5,500mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। दूसरी ओर, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को पिछले साल लॉन्च किए गए नॉर्ड सीई 3 लाइट के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…