(इंडिया न्यूज़, This bike is getting huge discount on Diwali): त्योहार का सीजन देखकर कंपनी निर्माता कस्टमर्स के अपनी तरफ खींचने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इसलिए सभी को देखते हुए अब TVS मोटर्स भी अपनी बाइक पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। आपको बता दें, कंपनी के इस फेस्टिवल सीजन डिस्काउंट ऑफर के तहत ग्राहक स्टार सिटी प्लस की खरीद पर 8 हजार रुपये तक की बचत भी कर पाएंगे। यही नहीं TVS अपने अन्य मॉडल्स पर भी तगड़े डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है। तो चलिए जानते हैं क्या मिल रहा है ऑफर।
टीवीएस का ऑफर
बता दें कि, TVS अपनी स्टार सिटी प्लस पर 2,100 रुपये की नगद छूट भी प्रदान कर रही है, बाकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में अन्य फायदे मिलने वाली है। TVS की इस बाइक का शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य 74990 रुपये है।
फाइनेंस पर भी ले सकते हैं बाइक
इतना ही नहीं, TVS स्टार सिटी को आप फाइनेंस करवाकर भी घर ला पांएगे। TVS अपनी इस बाइक को मात्र ₹5555 के डाउनपेमेंट पर कस्टमर को प्रदान कर रही है। लेकिन इसके लिए ग्राहक को कंपनी और बैंक के नियम और शर्तों को पूरा करना होगा और आपको इस बाइक को पहले ही बुक करना पड़ेगा।
फीचर्स
TVS स्टार सिटी में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, टैंक ग्रिप, LED हेडलाइट, ट्विन-पॉड एनॉलॉग क्लस्टर जैसे फीचर्स भी प्रदान कर रहा है। यह बाइक ड्रम और डिस्क दोनों ही ब्रेक के विकल्प में पेश किए गए है।
कैसा है इंजन?
आपको बता दें, स्टार सिटी प्लस में एक 109.7 CC का BS 6 इंजन भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही जिसमे 4 स्पीड गियर बॉक्स भी प्रदान किया जा रहा है। अधिक माइलेज की ख्वाहिश रखने वाले लोग इस बाइक को खूब पसंद कर रहे है। यह बाइक 83 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
अन्य बाइक मॉडल्स पर भी ऑफर
इसके साथ ही अन्य मॉडल्स पर भी ऑफर्स है। TVS स्टार सिटी के साथ TVS रेडर, TVS रेडियॉन और TVS स्पोर्ट पर भी समान ऑफर शुरू कर दिया है। ग्राहक इन सभी मॉडलों को इस ऑफर के अंतर्गत खरीद सकते हैं.