देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को साल दर साल बेसिस पर 10% की ग्रोथ मिली है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 1.78 लाख यूनिट बेचीं, जबकि मई 2022 में 1.61 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी। अपनी सस्ती और लो मेंटेनेंस कारों के दम पर पहचान बनाने वाली मारुति हैचबैक सेगमेंट में हमेशा नंबर-1 पर रही है। अब कंपनी के SUV सेगमेंट में भी ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि मारुति ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और फ्रोंक्स जैसी SUVs कार बाजार में उतार चुकी है।

 

आंकड़ों में मारुति की सेल्स

आम आदमी की पहली पसंद बनने वाली कार कंपनी मारुति ने पिछले महीने कुल 1.78 लाख यूनिट बेचीं, जो मई 2022 में 1.61 यूनिट थीं। इसमें 1.52 लाख यूनिट भारत में बिकीं, जबकि सालभर पहले यह आंकड़ा 1.34 लाख का था। यानी कंपनी को 13% की ग्रोथ मिली। हालांकि एक्सपोर्ट में मारुति को 2.6% की ग्रोथ मिली। उसने पिछले महीने 26477 यूनिट एक्सपोर्ट कीं, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 27191 यूनिट का था। वहीं कंपनी ने मिनी और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में 2% की ग्रोथ के साथ 83,655 यूनिट बेचीं।

 

मिनी SUV फ्रोंक्स टॉप 10 में शामिल

मारुति सुजुकी की न्यू मिनी SUV फ्रोंक्स ने टॉप 10 कारों में जगह बना ली है। अप्रैल में 8,784 यूनिट की बिक्री के साथ यह लिस्ट में 8वें नंबर पर रही। कंपनी ने इसे 10 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,46,500 रुपये से 12,97,500 रुपये तक है। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग इसकी बुकिंग कर चुके हैं।

 

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स

  • 360 डिग्री कैमरा
  • हेडअप डिस्प्ले
  • क्रूज कंट्रोल
  • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर
  • वायरलेस चार्जर
  • वायरलेस स्मार्टफोन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • कनेक्टेड कार फीचर्स
  • रियर व्यू कैमरा
  • 9-इंच टचस्क्रीन 

    ये भी पढ़ें: रेडमी के 5G फोन पर मिल रही भारी छूट, देखें कितनी रह गई कीमत..