(इंडिया न्यूज़,This car is getting discount of up to 55 thousands of rupees): इस समय फेस्टिवल सीजन के चलते काफी डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे है। अब आने वाले समय में धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा जैसे त्योहार नजदीक आ रहे है। धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा सोना-चाँदी, बाइक,स्कूटी, कार और मोबाइल, टीवी की खरीदारी करते है। ऐसे में इस मौके पर कार कंपनी और मोबाइल कंपनी कस्टमर्स को अपनी ओर खींचने के लिए ढेर सारे ऑफर्स ओर प्रोडक्ट्स पर छूट देते है।
आज हम आपको SUV कारों पर मिल रही बंपर छूट के बारें में बताएंगे।
आपको बता दें कि, इस दीवाली पर होंडा डब्ल्यूआर-वी अपने ग्राहकों को बंपर छूट दे रही है। कंपनी सबसे अधिक छूट इसी एसयूवी पर दे रही है। इस मिड साइज एसयूवी पर कंपनी दो टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देती है। एक 1.0-लीटर और 1.5-लीटर यूनिट है।
आपको बता दें कि इस महीने बेस 1.0-लीटर कंफर्टलाइन वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके 1.0-लीटर वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। रेंज-टॉपिंग 1.5-लीटर GT DSG वर्जन पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।