India News (इंडिया न्यूज), Expensive Electric Scooters: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको ऐसे ऑप्शन देंगे जो अच्छे -अच्छे बाइक को टक्कर देते हैं। एक नजर डालते हैं इस पर।
1.टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर
सबसे पहले नंबर पर है टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS X Electric Scooter)। इसकी कीमत की बात करें तो 2.50 लाख रुपये है। इसका बैटरी पैक 4.4 kWh है, जिसकी IDC रेंज 140 किमी तक की है।
2. इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी90
दूसरे नंबर पर है इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी90 (Electric Ccooter Okinawa Okhi90) है। 1.86 लाख रुपये में आप इसे खरीद सकते हैं। यह स्कूटर आपका साथ 160 किलोमीटर तक देने में सक्षम है। टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा तक है।
3. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter) भी अच्छा ऑप्शन है। 5 kWh का बैटरी पैक के साथ आप इसे 1.45 लाख रुपए में परचेज कर सकते हैं। टॉप स्पीड 105 किमी तक की है।
4.इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स जेन 3
अगले नंबर पर है इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स जेन 3 (Electric Scooter Ather 450X Gen 3)। इसकी सर्टिफाइड रेंज 150 किमी तक है। टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह आपको 1.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर मिल जाएगा।
5.इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो
इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो (Electric Scooter Ola S1 Pro)जिसकी कीमत 1.48 लाख रुपए है। टॉप स्पीड की बात करें तो 120 किमी/घंटा तक की है।
यह भी पढ़ें:-
- अल्लू अर्जुन के पास हैं ये लग्जरी कारें, कीमत जाने
- सितंबर में लॉन्च होने वाली टॉप कारें, जानिए नाम और डेट