India News (इंडिया न्यूज़): इस साल फेस्टिव सीजन को लेकर वाहन निर्माता कंपनियां बहुत ज्यादा एक्साईटेड है। बाजार में कंपनीया धमाल मचाने को तैयार बैठी है।
हर साल की तहत इस साल का फेस्टिव सीजन भी ऑटो-सेक्टर के लिए बहुत ख़ास साबित होने वाला है। फेस्टिव सीजन में कई दमदार कारें मार्केट में धांसू एंट्री करने वाली है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन – कौन है।
1. Honda Elevate लॉन्च होने को तैयार: सबसे पहले नंबर पर है मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में होंडा की नई कार Honda Elevate। जिसे फेस्टीव सीजन में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही इस SUV को ग्राहकों के सामने रखा था।
2. Audi Q8 e-tron पेश: वहीं दूसरे नंबर पर हैं नई कार Q8 e-tron। जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी भी इस फेस्टिव सीजन के मौके पर इसे पेश करेगी। 18 जुलाई को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के द्वारा स्पोर्टबैक मॉडल के साथ पेश किया जाएगा, जो कि e-tron को रिप्लेस करेगा।
3.Citroen C3 Aircross करेगी कमाल: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भी कमाल करने वाली है। कंपनीइंडियन मार्केट में मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी नई कार Citroen C3 Aircross को ग्राहकों के सामने रखेगी।
4.Tata Nexon Facelift लॉन्च: टाटा मोटर्स की फेमस एसयूवी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट भी इसी त्योहारी सीजन पर आएगी। सितंबर महीने में लॉन्च होने की संभावना है। नई Nexon में कई बड़े और दमदार बदलाव हो सकता है।
5.लॉन्च होगी Volvo C40 Recharge: स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो 4 सितंबर को भारत में XC40 रिचार्ज का कूपे वेरिएंट C40 रिचार्ज लॉन्च करने वाली है। इंडियन-स्पेक C40 रिचार्ज में कंपनी 78kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देने वाली है।
Read Also: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं दमदार, रेंज जान उड़ जाएंगे होश