India News (इंडिया न्यूज), Hyundai इंडिया ने चार्जिंग कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को वापस बुलाने का फैसला किया है। इस रिकॉल से 1,744 यूनिट प्रभावित हुई हैं। आपको बता दें कि 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच निर्मित हुंडई की Ioniq 5 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है। इस गाड़ी को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। ऐसे में भारत में बिकने वाली सभी Ioniq 5 गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

iPhone में मिलेगा फोल्डेबल फोन, अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले, अगले साल होगा लॉन्च!-Indianews

Hyundai Ioniq 5 में क्या है खराबी?

कंपनी ने कहा है कि Ioniq 5 में ICC यूनिट्स में कुछ खामियां हैं। इसकी 12V बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। इस समस्या को दूर करने और विस्तार से जानने के लिए इन यूनिट्स को वापस बुलाया गया है। इसलिए जिन लोगों के पास यह गाड़ी है वे नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर इस समस्या की जांच और मरम्मत बिना किसी खर्चे के करवा सकते हैं।

Hyundai Ioniq 5 का बैटरी स्पैक्स

ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 की भारतीय बाजार में कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है। सिंगल रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर वाली इस कार में 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 216 bhp की अधिकतम पावर पैदा करने में सक्षम है और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है। इसके साथ ही हुंडई का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 631km की दूरी तय कर सकती है और इसका 350 kW DC फास्ट चार्जर 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है।

West Bank: इजरायली सेना के पश्चिमी तट पर हमले में 6 लोगों की मौत, फिलिस्तीनी मंत्रालय ने की पृष्टि -IndiaNews