India News (इंडिया न्यूज), Top Electric Scooter 2024: पिछले कुछ दिनों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग में उछाल देखने को मिला है। आपको बता दें कि इस बीच कई ऐसे स्कूटर लॉन्च हुए हैं, जिन्हें तकनीक के लिहाज से काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, एक लाख तक का बजट रखने वालों के लिए भी कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें हीरो, बजाज, जेमोपाई, एथर जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। जिन्हें उनके फीचर्स, स्पीड और लुक के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। आज हम भारतीय बाजार में मौजूद टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, उनकी कीमत और फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

Bajaj Chetak

बजाज के नए चेतक प्रीमियम 2024 को उसके अच्छे स्टाइल, सीमलेस स्टील यूनिबॉडी डिजाइन और IP67 वाटर रेजिस्टेंस स्टाइल के लिए पसंद किया जा रहा है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल, फोन अलर्ट, ब्लूटूथ-इनेबल्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्पोर्ट राइड मोड, हिल होल्ड असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है। इसकी रेंज 126 किलोमीटर और टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Annu Kapoor की फिल्म Hamare Baarah की रिलीज पर लगी रोक, इस वजह से डेट को किया गया आगे – IndiaNews

Hero MotoCorp Vida

हीरो मोटोकॉर्प की विडा V1 दो वेरिएंट में उपलब्ध है: V1 प्लस और V1 प्रो। दोनों मॉडल की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसमें V1 प्रो 3.2 सेकंड में और V1 प्लस 3.4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। रेंज की बात करें तो V1 प्रो की रेंज 163 किलोमीटर और V1 प्लस की रेंज 143 किलोमीटर है। साथ ही इसमें पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है जो 65 मिनट से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही इसमें 7 इंच का टच डिस्प्ले, पार्किंग असिस्टेंस, लोकेशन मैपिंग, राइडिंग मोड और ट्रिप एनालिटिक्स जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी है।

Ather 450 X

एथर 450 एक्स के 4 मॉडल और 6 कलर ऑप्शन हैं। इसके साथ ही Ather 450 X का स्पोर्टी लुक काफी पसंद किया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी ऑप्शन- 2.9 kWh और 3.7 kWh में उपलब्ध है, जिसकी टॉप रेंज 90 किलोमीटर और 110 किलोमीटर है। आपको बता दें कि 3.7 kWh बैटरी का चार्जिंग टाइम 5 घंटे 45 मिनट और 2.9 kWh का चार्जिंग टाइम 8 घंटे 36 मिनट है। प्रो पैक में पांच राइडिंग मोड, गूगल मैप्स नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, चोरी की जानकारी, राइड एनालिटिक्स जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है।

Gemopai Astride Lite

Gemopai ने पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तेजी से तरक्की की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें 3 ड्राइव मोड- स्पोर्ट्स, सिटी और इकॉनमी दिए गए हैं। इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है, जो फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 96,195 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है।

Shahrukh-Gauri के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, Red Chillies Entertainment ने शेयर कर दी जानकारी – IndiaNews