इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Tipping Feature) ट्विटर ने वीरवार को अपने नए फीचर की घोषणा की है। यह फीचर इस हफ्ते सभी एपल ्रडर यूजर्स के लिए ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगा और आने वाले हफ्तों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फीचर का नाम टिपिंग है। कई महीनों की टेस्टिंग के बाद ट्विटर ने यह फीचर अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इसके तहत ट्विटर यूजर्स बिटकॉइन के जरिए भी पेमेंट ले सकेंगे। वहीं इससे कंटेट क्रिेएटर्स को भी काफी फायदा होगा।
इससे पहले ट्विटर ने अमेरिका में कई लोगों के छोटे समूह के साथ इस फीचर टेस्टिंग की थी। लेकिन अब हर यूजर इस प्लेटफॉर्म पर इसका इस्तेमाल कर सकता है और टिप्स भेज सकता है।
Bitcoin में आएगी पेमेंट
जानना जरूरी है कि इससे पहले यूजर्स पेपाल, कैश ऐप और वेनमो जैसे पेमेंट आॅप्शन के जएि टिप लेते थे। लेकिन अब ट्विटर ने बिटकॉइन सर्विस को भी एड कर दिया है। इसमें क्रिएटर्स बिटकॉइन में टिप्स प्राप्त कर सकेंगे। ट्विटर ने टिप फीचर में यूजर्स को अपना बिटकॉइन पता जोड़ने की फैसिलिटी देता है।