इंडिया न्यूज़, Auto News (Top 10 Electric Cars in India) : अगर आप हर दिन बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान है और बचत करना चाहते है। तो आपको बता दे एक इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इलेक्ट्रिक कारे चलाने में जितनी आसान होती है उतनी ही देखने में आकर्षित होती है। इलेक्ट्रिक कारे आपके लिए इसलिए भी फायदेमंद होगी क्योकि इन कारों पर सरकार सब्सिडी दे रही है। इसके चलते इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ रही है।
वर्तमान में कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है और आने वाले समय में बहुत सी कंपनिया अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है। आइये इस लेख में हम आपको भारत में किफायती दामों में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते है।
यदि आप कम बजट में इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए Tata Tigor EV एक बढ़िया विकल्प है। टाटा की इलेक्ट्रिक सेडान 26 kWh बैटरी जैसे फीचर के साथ लैस है, जो 74.7 PS इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। वाहन 306 किमी की दावा की गई ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है।
Tata Nexon EV भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है। यह दो वर्जन में उपलब्ध है – स्टैंडर्ड और ‘मैक्स’। स्टैंडर्ड मॉडल 30.2 kWh बैटरी (312 किमी दावा की गई सीमा) के साथ आता है, जिसे 129 PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। Nexon EV Max में 40.5 kWh की बड़ी बैटरी (437 किमी दावा की गई रेंज) मिलती है, जिसे 143 PS मोटर के साथ जोड़ा जाता है।
MG ने इस साल की शुरुआत में प्रभावशाली तकनीकी फीचर्स के साथ फेसलिफ़्टेड ZS EV को भारत में लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक SUV में 50.3 kWh का बैटरी पैक (461 किमी का दावा किया गया रेंज) मिलता है, और इसे 177 PS की पीक पावर पर रेट किया गया है।
यह कार 39.2 kWh की बैटरी के साथ लैस है, Hyundai Kona EV 452 किमी की आधिकारिक ड्राइविंग रेंज के लिए अच्छी है, और इसे 136 PS की पीक पावर पर रेट किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि ह्युंडई जल्द ही फेसलिफ़्टेड कोना इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च कर सकती है।
मिनी कूपर एसई को इस साल भारत में एक रोमांचक ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें 32.6 kWh की बैटरी मिलती है, जो 184 PS इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजती है। EV केवल 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी WLTP- सर्टिफाइड रेंज 270 किमी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किआ EV6 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जीटी-लाइन (रियर-व्हील-ड्राइव) वेरिएंट को 229 पीएस पर रेट किया गया है, जबकि जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी वेरिएंट को 352 पीएस पर रेट किया गया है। दोनों वेरिएंट 77.4 kWh बैटरी के साथ लैस हैं, और वाहन 528 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान कर सकता है।
बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान भी एक रोमांचक ईवी है, जिसे अभी कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। यह 340 PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लैस है, जो 80.7 kWh बैटरी पैक से पॉवर प्राप्त करता है, और इसमें बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स भी हैं।
Mercedes-Benz EQC ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV थी, जिसे भारत में 2020 में पेश किया गया था। इसकी 80 kWh की बैटरी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है, प्रत्येक एक्सल पर एक। कार 408 पीएस की पावर उत्पन्न करती है, और लगभग 400 किमी की आधिकारिक ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है।
ऑडी ई-ट्रॉन भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है – ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55। इस ’50’ वर्शन 71.2 kWh बैटरी के साथ लैस है जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ा है। साथ ही इसमें 312 पीएस (379 किमी रेंज तक) की कंबाइन पावर भी है। ’55’ और ’55 स्पोर्टबैक’ वेरिएंट दोनों में 95 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें 408 PS (484 किमी ड्राइविंग रेंज तक) का संयुक्त पावर आउटपुट होता है।
जगुआर की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी – आई-पेस – यकीनन दुनिया की सबसे खूबसूरत दिखने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसे पावर देने वाला 90 kWh का बैटरी पैक है, जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स (400 PS की कंबाइंड पीक पावर रेटिंग) के साथ आता है, जो 470 किमी की WLTP- प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़े : Xiaomi 12 Ultra लॉन्च की तारीख हुई लीक, कंपनी अगले सप्ताह से टीज़र करेगी जारी
ये भी पढ़े : ‘द डायरी ऑफ ऐनी फ्रैंक’ की 75वीं एनिवर्सरी पर Google डूडल ने होलोकॉस्ट विक्टिम ऐनी फ्रैंक को किया सम्मानित
ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 के साथ Xiaomi Book S 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…
भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने…