India News(इंडिया न्यूज),Toyota Kirloskar: टोयोटा किर्लोस्कर देश दुनिया की सबसे जानी मानी कंपनियों मेसे एक है। वहीं अब टोयोटा किर्लोस्कर अब इंडिया में आने वाले वर्षों में अपने प्रोडक्ट लाइनअप को विस्तार देने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में सालाना 80,000 से 120,000 यूनिट्स की प्रारंभिक निर्माण क्षमता के साथ अपने तीसरे प्लांट को स्थापित करने की योजना की पुष्टि की है और बाद में इसे 200,000 यूनिट्स प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा ऐसा भी दावा किया है।
बाजार में आएगा नई एसयूवी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, टोयोटा ने भारतीय बाजार के लिए तीन नई एसयूवी की एक रोमांचक लाइनअप लाने की योजना बना रहा है। जिसमें लोगों के पसंद का बखूबी ख्याल रखते हुए टोयोटा किर्लोस्कर ने एक मिड साइज की एसयूवी, कोरोला क्रॉस पर आधारित 7-सीटर एसयूवी और एक “मिनी” लैंड क्रूजर शामिल किया है।
मिड साइज एसयूवी
जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, टोयोटा का तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आगामी मिड साइज एसयूवी के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगा, जो 2026 की शुरुआत में लांच हो सकती है। जो मॉडल नए टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसे अर्बन क्रूजर हाईराइडर और इनोवा हाईक्रॉस के बीच प्लेस किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों से हो सकता है।
एक नजर खास बनावट पर
इसके साथ ही बाजार में उत्साह ज्यादा टोयोटा किर्लोस्कर के नए बनावट थ्री-रो टोयोटा को लेकर है। जो कि जल्द ही आने वाली है। थ्री-रो टोयोटा एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस वाले प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 2,640 मिमी लंबा व्हीलबेस होगा और इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट के साथ फ्लैट-फोल्ड थर्ड रो दी जा सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, टोयोटा कोरोला क्रॉस-आधारित इस एसयूवी के पावरट्रेन विकल्पों में 2.0L पेट्रोल इंजन और एक मजबूत 2.0L हाइब्रिड यूनिट शामिल होने की उम्मीद है, जो 184bhp और 206Nm का आऊटपुट जेनरेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
- जाति गणना रिपोर्ट पर घमासान, JDU सांसद ने आंकड़ों को बताया गलत, की यह मांग
- Gyanvapi मामले में ASI सर्वे के लिए फिर मिला समय